आन्ध्रप्रदेश के नन्दयाल में 06 से 10 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल साफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की बालक और बालिका टीम का चयन कर लिया गया है। इस महत्वपूर्ण घोषणा का आयोजन बिहार साफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया द्वारा किया गया।
बिहार की टीम 06 अक्टूबर को अपने पहले मैच के साथ चैंपियनशिप की शुरुआत करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी और पूर्व कप्तान प्रमोद कुमार, यूसी स्पोर्ट्स के प्रोप्राइटर रणधीर कुमार यादव ने सभी खिलाड़ियों को पोशाक वितरित की और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर साफ्टबॉल संघ बिहार के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, सलाहकार मधु शर्मा, महासचिव प्राची शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू, उपाध्यक्ष संजय कुमार, एस एन राजू और संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने भी टीम को बधाई दी।
बालिका टीम इस प्रकार हैः-
श्रेया रमेश (कप्तान),पुजा कुमारी, संभावी शर्मा, अनुष्का मिश्रा(उप कप्तान),श्रुती प्रिया, नेहा ठाकुर,पिहू सिंह, आराध्य, कृतिका ।प्रशिक्षक- वर्षा सागर, मैनेजर-मोनु कुमार।
बालक टीम इस प्रकार हैः-
उमंग कुमार सिंह (कप्तान), मो0 शारिक अली, राहुल, प्रिंस, आर्यन, हर्ष झा, रौनक कुमार(उपकप्तान), अंशु, मंजित कुमार, शशांक, उत्कर्ष, हिमाशू सिंह, मो. काशिफ़, आयुष, सौरभ, हिमांशु क़ुमार। प्रशिक्षक- विष्णु कुमार रंजन मैनेजर-अविनाश कुमार।