गया, 21 अक्टूबर: बिहार के गया में आयोजित राज्यस्तरीय बालक अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में बेगूसराय ने रोहतास के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की। मैच में बेगूसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज अनमोल ने मात्र 9 गेंदों में 22 रन की तेज पारी खेली, जबकि अभिराज ने 18 रन का योगदान दिया। बेगूसराय के प्रियांशु ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
रोहतास की टीम जब जवाबी पारी खेलने उतरी, तो बेगूसराय के गेंदबाज प्रशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके चलते रोहतास की टीम 10 ओवर में मात्र 56 रनों पर सिमट गई।
इस जीत के साथ बेगूसराय ने प्रतियोगिता में अपनी स्थिति मजबूत की है।