पटना, 2 अक्टूबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) की मेजबानी में चल रहे डॉ परमेश्वर दयाल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एसपीएस सीसीसी ने जीत हासिल की।
क्रिकेट एकडेमी ऑफ बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 24 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बना कर मैच अपने नाम कर कलिया। विजेता टीम के आयुष को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बैजनाथ प्रसाद ने प्रदान किया।
एसपीएस सीसीसी ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट पर 178 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना की टीम 9.2ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई। सचिन को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रभात कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 20 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट आकाश 24, नीरज 12, आयुष 5/8, विनय 2/34
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 24 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन, साहिल 31, रवि 21,रितेश 2/22
एसपीएस सीसीसी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 178 रन, सचिन 74, साहिल 26, राहुल 3/23, कैफ 3/41
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 9.2 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट अनित 19, आयुष्मान 7, सचिन 2/9, स्पर्श 2/10