पटना, 24 सितंबर – धनबाद में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 3 टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना ने बालक अंडर 14, बालिका अंडर 17 और अंडर 19 श्रेणियों में जीत हासिल कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में लोयला हाई स्कूल, पटना उप विजेता रही।
सेंट माइकल हाई स्कूल ने बालक अंडर 14 के फाइनल में डी वाई पाटील हाई स्कूल, पटना को पराजित कर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस अद्भुत जीत में सृजन सिंह, आरव श्रीवास्तव, अनिकेत राज और श्रेयांश वासु ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बालक अंडर 17 श्रेणी में लोयला हाई स्कूल ने जीत हासिल की, जबकि बालक अंडर 19 में डीएवी हाई स्कूल, गिरीडीह ने बाजी मारी। बालिका अंडर 17 में योगांजली और अनुभा, तथा बालिका अंडर 19 में वागीशा और टेरेसा डीएवी, मालीघाट की टीम को हराकर विजेता बनीं।
सेंट माइकल हाई स्कूल की इस उत्कृष्ट सफलता के साथ, बालक अंडर 14 और बालिका अंडर 17, 19 की टीमें अगले महीने कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 के लिए पात्रता प्राप्त कर चुकी हैं।इस जीत के पीछे कोच अमरीश और अंकित का अहम योगदान रहा, जिन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।