Pro Kabaddi League-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सत्र का आगाज 18 अक्टूबर को हैदराबाद में तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है। इस रोमांचक लीग का उद्घाटन गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में होगा और शुरुआती चरण 18 अक्टूबर से नौ नवंबर तक यहाँ आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद, लीग के दूसरे चरण का आयोजन नोएडा इंडोर स्टेडियम में 10 नवंबर से एक दिसंबर तक होगा। तीसरे चरण के मैच पुणे के बालेवाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम में तीन दिसंबर से 24 दिसंबर तक खेले जाएंगे।
प्रारंभिक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस की टीम में शामिल स्टार रेडर पवन सेहरावत बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ खेलेंगे। वहीं, बेंगलुरु की टीम में दिग्गज प्रदीप नरवाल की वापसी दर्शकों के लिए खास रहेगी। दिन के दूसरे मैच में यू मुंबा और दबंग दिल्ली के.सी. का आमना-सामना होगा। यू मुंबा की टीम में लीग के सबसे महंगे डिफेंडर सुनील कुमार और दिल्ली के तेज तर्रार रेडर नवीन कुमार की भिड़ंत दर्शकों के लिए एक दिलचस्प मुकाबला होगी।
पीकेएल के आयुक्त अनुपम गोस्वामी ने कहा, “प्रत्येक पीकेएल सत्र के लिए कार्यक्रम तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन हमें विश्वास है कि इस सत्र का मैच कार्यक्रम हमारे प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। यह सभी 12 टीमों के लिए अपनी रणनीति और योजनाओं को बनाने में मददगार होगा।”