पटना जिला ताइक्वांडो संघ और सिटी सेंटर मॉल के संयुक्त तत्वावधान में पटना जिला इन्वीटेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन सिटी सेंटर मॉल के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं विधायक आदरणीय श्री जीवेश मिश्रा और श्री सतीश राजु, संयोजक खेल प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के द्वारा किया गया।
समाज सेविका और राजद नेत्री मधु मंजरी जी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आयोजन सचिव जेपी मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मॉल के मैनेजर श्री अभिषेक गौरव ने किया। इस टूर्नामेंट में सिटी ताइक्वांडो क्लब एक बार फिर से चैंपियन टीम बनी, जबकि न्यू ईरा हाई स्कूल की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। बालक वर्ग में अंश राज और बालिका वर्ग में आर्या राज को इस टूर्नामेंट का वेस्ट प्लेयर अवार्ड प्रदान किया गया।
विजेता खिलाड़ियों की सूची:
- गर्ल्स सब-जूनियर:
- स्वर्ण पदक: आसी केशव, संध्या, योगीता, गौरी, ऋषिका, आर्या राज, अनमोल, तन्वी, यशस्वी, श्रेया, जैनव, हिमाद्री, अराध्या, नियती, गोपीका, अराधना, कारथिका
- सिल्वर मेडलिस्ट: अंकिता, सारा दिवान, अनाया, अनंता, भूमि, अदिति, ऋषिका, आरोही
- कांस्य पदक: प्रगया, अंबिका, साहिबा, नावया, खुशी, भूमि
- बालक वर्ग:
- स्वर्ण पदक: गोविंद, अंश राज, अनिकेत, समर, समीर, हर्ष, चिरंजीव, आयुष, रणबीर, वीरेंद्र
- सिल्वर मेडलिस्ट: केशव, अमवर, कुंदन, आदित्य, अनिकेत, विश्वाश, अभय, विराज, आरूष, रितविक, उत्कृष्ट, ईशान
- कांस्य पदक: अविवेक, आर्यन, रचित, अनव, वैभव, विद्युत, शिवांश श्रेष्ठ