Men’s Asian Champions Trophy: गत चैंपियन भारत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह की शानदार कप्तानी और उनके दो गोलों की मदद से सोमवार को यहां दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारत ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और कोरिया के डिफेंस को लगातार दबाव में रखा। मैच के 13वें मिनट में उत्तम सिंह ने भारत को 1-0 से आगे किया। इसके बाद, 19वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने एक शानदार पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर के अंत में, 32वें मिनट में जरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल किया, जिससे स्कोर 3-0 हो गया। कोरिया ने 33वें मिनट में यैंग जिहुन के पेनल्टी कॉर्नर गोल से अपनी ओर से एकमात्र गोल किया, लेकिन भारत ने 45वें मिनट में हरमनप्रीत के एक और गोल से मैच को 4-1 की स्थिति में पहुंचा दिया।
भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद, फाइनल में उनकी भिड़ंत मंगलवार को मेजबान चीन से होगी। भारत ने पहले चीन को 3-0 से हराया था, जिससे उन्हें फाइनल में एक मजबूत स्थिति प्राप्त है। वहीं, चीन ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से हराया था।
भारत के गोलकीपर सूरज करकेरा ने भी शानदार बचाव किया और कोरिया के दो प्रयासों को नाकाम किया। भारत की इस जीत के साथ ही उन्होंने छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। खेल के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय हॉकी टीम के फाइनल में जीतने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।