पटना, 24 सितंबर 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्रीड़ा प्रकोष्ठ और दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित “पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान समारोह” का आयोजन 28 सितंबर को कैलाशपति मिश्रा सभागार में अपराह्न 03:00 बजे किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री श्री जे पी नड्डा जी शामिल होंगे।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू ने बताया कि यह समारोह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। श्री राजू ने आगे कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ हर वर्ष खिलाड़ियों के सम्मान के लिए समारोह आयोजित करती है। इस बार, समर्पित पैरालंपिक खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप-मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भी उपस्थित रहेंगे। श्री राजू ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपने खेल में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन कर सकें।