Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

भाजपा द्वारा आयोजित “पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान समारोह” में शामिल होंगे जे पी नड्डा

पटना, 24 सितंबर 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्रीड़ा प्रकोष्ठ और दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित “पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान समारोह” का आयोजन 28 सितंबर को कैलाशपति मिश्रा सभागार में अपराह्न 03:00 बजे किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री श्री जे पी नड्डा जी शामिल होंगे।

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू ने बताया कि यह समारोह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। श्री राजू ने आगे कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ हर वर्ष खिलाड़ियों के सम्मान के लिए समारोह आयोजित करती है। इस बार, समर्पित पैरालंपिक खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप-मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भी उपस्थित रहेंगे। श्री राजू ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपने खेल में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन कर सकें।

Read More

श्रीराम सेंटेनियल स्कूल ने जीता पुलवामा शहीद कप क्रिकेट का खिताब 

पटना : श्रीराम क्रिकेट एकेडमी, जगनपुरा के तत्वावधान में पुलवामा शहीद कप एकदिवसीय क्रिकेट मैच का खिताब श्रीराम सेंटेनियल स्कूल ने जीत लिया। श्रीराम सेंटेनियल स्कूल ने मेजबान श्रीराम क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया।

मैच शुरू होने के बाद सबों ने दो मिनट का मौन रख कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। मैच का उद्घाटन प्राचार्य स्मिता जोशी और एकेडमी के निदेशक रुपक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 

पहले बैटिंग करते हुए श्रीराम क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाये। रोहित कुमार ने 43, कर्ण ने 37 और आयुष कुमार ने 56 रन की पारी खेली। श्रीराम सेंटेनियल की ओर से रजनीश और स्वराज ने 3-3 विकेट चटकाये।

जवाब में श्रीराम सेंटेनियल स्कूल ने 17.5 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बना कर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। श्रीराम सेंटेनियर स्कूल की ओर से क्यांश राय ने सर्वाधिक 74 रन की पारी खेली। नवनीत वत्स ने 38, शिवम ने नाबाद 32, सुंधाशु ने नाबाद 17 रन बनाये। श्रीराम क्रिकेट एकेडमी की ओर से पीयूष, आदित्य और प्रज्ञान ने दो-दो विकेट चटकाये। 1 खिलाड़ी रन आउट हुआ। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्यांश राय को दिया गया।

खिलाड़ियों को श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत कोच रौशन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त अनुज राज ने किया।

Read More

गया जिला क्रिकेट लीग: विष्णु सिंह मेमोरियल अंडर-19 में हुए रोमांचक मुकाबले

गया, 13 फरवरी 2025 – विष्णु सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज तीन महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।

पहला मैच: अरुणोदय क्रिकेट अकादमी की शानदार जीत

चेरकी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मुकाबले में अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने चेरकी क्रिकेट अकादमी को 35 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने 189 रन बनाए, जिसके जवाब में चेरकी क्रिकेट अकादमी 154 रन ही बना सकी।

  • मैन ऑफ द मैच: आयुष रंजन (8 ओवर, 30 रन देकर 5 विकेट)
  • बेस्ट बल्लेबाज: आयुष कुमार (74 गेंदों पर 74 रन)

दूसरा मैच: दिव्या क्रिकेट क्लब की 6 विकेट से शानदार जीत

मगध यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी और दिव्या क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी ने 153 रन बनाए, जिसे दिव्या क्रिकेट क्लब ने 17 ओवर में 157 रन बनाकर हासिल कर लिया।

  • मैन ऑफ द मैच: आर.के. यादव (32 गेंदों पर 54 रन)

तीसरा मैच: बंटी कुमार की धमाकेदार सेंचुरी, प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर विजयी

फुलवरिया क्रिकेट ग्राउंड पर प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर और शोभ क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर ने 279 रन बनाए, जिसके जवाब में शोभ क्रिकेट क्लब 197 रन ही बना पाया। इस तरह 82 रनों से जीत के साथ प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर ने शानदार प्रदर्शन किया।

  • मैन ऑफ द मैच: बंटी कुमार (77 गेंदों पर 112 रन)

उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग

इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपसचिव अशोक यादव, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित थे।

Read More

68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स सॉफ्टबॉल अंडर-14 प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम घोषित, कल महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी टीम

पटना, 12 फरवरी: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स सॉफ्टबॉल अंडर-14 बालक एवं बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार की टीम की घोषणा कर दी गई है। बालिका वर्ग की कप्तान नैना राज और बालक वर्ग की कप्तानी फरहान अख्तर को सौंपी गई है।

टीम को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण, निदेशक रवींद्र नाथ चौधरी और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने जीत की शुभकामनाएं दीं। बिहार टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कल ट्रेन से औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हो गई।

बालिका वर्ग टीम: नैना राज (कप्तान), सुप्रिया कुमारी, श्रेया रक्षित, माही रंजन, अर्पिता रानी, आदिति राज, सगुण, जिज्ञासा भारती, सगुण सिमरन, स्वीटी सुमन, सलोनी कुमारी, खुशी कुमारी, सृष्टि कुमारी, संजू कुमारी, राधा कुमारी, संजना कुमारी। कोच: पूजा कुमारी। 

बालक वर्ग टीम: फरहान अख्तर (कप्तान), आयुष, अभिषेक, संजीव, उत्सव राज, करण, रिशव राज, सुजीत, ऋषि राज, अभिषेक कुमार, आदर्श, पवन, साहिल, विकास, विशाल, युवराज सिंह। मैनेजर: मोनू कुमार। 

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार टीम के खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

 

Read More

ए के जी चेरकी क्रिकेट अकादमी ने जीता गया जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 का खिताब

गया, 12 फरवरी 2025: अंडर-16 विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला आज गुरुकुल क्रिकेट ग्राउंड, मेडिकल में खेला गया, जिसमें ए के जी चेरकी क्रिकेट अकादमी ने रोमांचक संघर्ष में बालमुकुंद वैष्णव स्थल क्रिकेट क्लब को तीन रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेरकी की टीम ने बनाए 159 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेरकी क्रिकेट अकादमी ने 28.4 ओवर में 159 रन बनाए। टीम के लिए विक्रांत कुमार ने 45 गेंदों में 52 रन (8 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली, जबकि मोहम्मद हमजा ने 42 गेंदों में 50 रन (8 चौके, 2 छक्के) जोड़े। इसके अलावा अमन लाल ने 21 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी में बालमुकुंद वैष्णव स्थल क्रिकेट क्लब के शिवम कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2.4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, सुमन राज और अनीश कुमार ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

मजबूत संघर्ष के बावजूद तीन रन से चूकी बालमुकुंद वैष्णव स्थल की टीम

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बालमुकुंद वैष्णव स्थल क्रिकेट क्लब ने शानदार संघर्ष किया लेकिन 35 ओवर में 156 रन पर 9 विकेट गंवाकर तीन रन से हार गई। टीम के लिए सुमन राज ने 79 गेंदों में 67 रन (10 चौके, 1 छक्का) की बेहतरीन पारी खेली, जबकि पप्पू कुमार ने 39 गेंदों में 25 रन जोड़े। चेरकी क्रिकेट अकादमी की ओर से कुंदन पासवान ने 7 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट, जबकि अरमान खान ने 7 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

फाइनल मुकाबले में चमके विक्रांत कुमार, बने ‘मैन ऑफ द मैच’

फाइनल मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले विक्रांत कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।

लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: आदित्य शर्मा – 8 मैचों में 399 रन (औसत 66)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: अंकित पंत – 8 मैचों में 22 विकेट

विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण

फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विनर ट्रॉफी दिलीप कुमार और गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव असद शाहीन ने विजेता टीम को प्रदान की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी, तथा ऑब्जर्वर शुभम कुमार, रोहित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार भी मौजूद रहे। अंपायरिंग की जिम्मेदारी दीपू प्रधान और डीपी पांडे ने निभाई।

40 खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप कल से होगा शुरू

गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा कल से 40 चयनित खिलाड़ियों का विशेष ट्रेनिंग कैंप शुरू किया जाएगा, जहां गुरुकुल क्रिकेट अकादमी में उनकी फिटनेस जांच की जाएगी। इस कैंप के आधार पर जिला स्तर की टीम का चयन किया जाएगा।

इस शानदार फाइनल मुकाबले ने युवा खिलाड़ियों के उत्साह और प्रतिभा का परिचय दिया। गया जिला क्रिकेट संघ ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.