Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

IND vs BAN 1st Test: भारतीय टीम के सामने चुनौती पेश कर सकती बांग्लादेश की टीम, चेन्नई में क्या होगी इंडियन टीम की रणनीति

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सिंतबर से चेन्नई में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। बांग्लादेश ने हाल में पाकिस्तान को पाकिस्तान में 2-0 से हराकार भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए भी तैयार है।

1. चेन्नई की स्पिन-फ्रेंडली पिच

चेन्नई की पिच आम तौर पर स्पिनरों के लिए अनुकूल होती है। भारतीय टीम के पास अनुभवी स्पिनर जैसे आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, और अक्षर पटेल हैं, लेकिन बांग्लादेश के स्पिनर भी इसी पिच की परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मेहदी हसन जैसी स्पिन ताकतें भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं। भारतीय बल्लेबाजों को पिच की स्थिति के अनुसार अपनी तकनीक को समायोजित करना होगा।

2. मौसम की चुनौतियाँ

चेन्नई का मौसम गर्म और उमस भरा हो सकता है, जो खिलाड़ियों की फिटनेस और सहनशक्ति पर असर डाल सकता है। ऐसे मौसम में ऊर्जा बनाए रखना और सही ढंग से खेलना एक बड़ी चुनौती हो सकती है। भारतीय खिलाड़ियों को इस मौसम की कठिन परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए विशेष तैयारी करनी होगी।

3. बांग्लादेश की गेंदबाजी आक्रमण

बांग्लादेश की गेंदबाजी यूनिट, विशेष रूप से उनके स्पिनर, हाल के वर्षों में उत्कृष्ट रही है। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन के साथ-साथ अन्य गेंदबाजों की योजना और रणनीति भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के गेंदबाजों के प्रति सतर्क रहना होगा और उनके द्वारा डाले गए स्पिन और विविधताओं का सही तरीके से मुकाबला करना होगा। इस बार बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी भी काफी संतुलित नजर आ रही है। राणा एक बार फिर बांग्लादेश के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

4. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन

भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा का मिश्रण है। इस मिश्रण को सही तरीके से संतुलित करने की चुनौती भी होगी, ताकि युवा प्रतिभाओं को सही दिशा मिले और अनुभवी खिलाड़ियों का अनुभव टीम को मदद कर सके।

5. विकेटकीपिंग विकल्प

रिषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे विकेटकीपिंग विकल्प भारतीय टीम को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करते हैं। हालांकि, विकेटकीपिंग के दौरान भी विकेट की स्थिति और पिच की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेने की आवश्यकता होगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह पहला टेस्ट मैच कई मायनों में महत्वपूर्ण है। चेन्नई की पिच, मौसम की चुनौती, बांग्लादेश की गेंदबाजी ताकत, और भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस, ये सभी पहलू इस मैच को रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं। भारतीय टीम को इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी रणनीति और कौशल को सही तरीके से प्रदर्शित करना होगा।

Read More

महिला कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा: जीवेश मिश्रा

पटना : स्व. विनय सिंह जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी के नेतृत्व में एक दिवसीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन दयानंद कन्या उच्च विद्यालय मीठापुर, पटना में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जाले के विधायक श्री जिवेश मिश्रा जी, बतौर विशिष्ट अतिथि दीघा विधायक श्री संजीव चौरसिया जी एवं बिहार बाल संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह शामिल हुए। 

इस कबड्डी चैंपियनशिप के रोमांचक मुकाबले में पटना की टीम ने मराची (मुंगेर) की टीम को 3 प्वाइंट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया इस चैंपियनशिप में पटना की टीम ने 52 प्वाइंट हासिल किए वहीं मराची (मुंगेर) की टीम ने 49 प्वाइंट हासिल किए। खेल में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु पटना टीम की कल्पना कुमारी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया।

उक्त अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री जिवेश मिश्रा जी ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा महिला कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन से महिला खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और कबड्डी जैसे परंपरागत खेल को बढ़ावा मिलेगा।

उक्त अवसर पर दीघा के विधायक श्री संजीव चौरसिया जी ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव पुराने खेलो को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत रहती है कबड्डी जैसे खेल का आयोजन करना सराहनीय कार्य है और इससे कबड्डी जैसे खेल के प्रति आज के युवाओं में रुझान बढ़ेगा।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा की स्व विनय सिंह जी को परंपरागत खेल से काफी लगाव था और वो एक सामाजिक व्यक्ति थे इसी लिए उनके पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने एक दिवसीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव रंजन यादव मंच संचालन आनंद सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक विकास सिंह ने किया।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद शशि भूषण यादव, वार्ड पार्षद शारदा देवी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रभारी अभय सिंह, सह- संयोजक मुकेश पासवान, विकाश कुमार गोल्डी, राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा, रमेश गुप्ता, विपुल सिंह, सुजीत यादव, अनुज कुमार, डॉ. रवि, संतोष केशरी, सचिन शर्मा, कंचन कुमारी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे |

Read More

डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट : सीएबी गोल्ड की टीम क्वार्टरफाइनल में, ट्रैम्फेंट सीए भी जीता

पटना, 8 अक्टूबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) गोल्ड ने डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। एक अन्य मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार गोल्ड ने श्रीराम खेल मैदान को 9 विकेट से जबकि ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी सी को 5 विकेट से हराया।

पहले मैच में टॉस ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी सी ने पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 76 रन बनाये। जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने रोहित के 52 रन की मदद से 11.2 ओवर में पांच विकेट पर 78 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। तीन विकेट चटकाने वाले आदर्श को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच डॉ मुकेश कुमार सिंह ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में श्रीराम खेल मैदान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन बनाये। रजनीश ने 22 रन की पारी खेली।

जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार गोल्ड की टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 104 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अनूप ने 27 और कुणाल ने 26 रन बनाये। अनूप को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी सी : 19 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट नुजैर 26,हर्ष 6, आदर्श 3/3, दक्ष 3/12

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 11.2 ओवर में 5 विकेट पर 78 रन, रोहित 52, आदित्य 4, गोलू 3/29, विराट 2/19

Read More

Ranji Trophy: हरियाणा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम रवाना

पटना: चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम लाहली, रोहतक, हरियाणा में होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में भाग लेने के लिए बिहार की टीम रवाना हो गई। बिहार टीम का पहला मैच 11 अक्टूबर से हरियाणा के विरुद्ध है।

टीम की रवानगी पर टीम को शुभकामना देने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जियाउल आरफिन, सीईओ मनीष राज एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों को संदेश के माध्यम से उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

टीम इस प्रकार है:

1-वीर प्रताप सिंह: कप्तान,

2- सकीबुल गनी: उप-कप्तान,

3-विपिन सौरभ,

4-आकाश राज,

5-श्रमण निगरोध,

6-बाबुल कुमार,

7-आयुष लोहारिका,

8- राघवेंद्र प्रताप सिंह,

9- मयंक चौधरी,

10- हिमांशु सिंह,

11-सचिन कुमार सिंह,

12- अभिजीत साकेत,

13- अनुज राज,

14-साकिब हुसैन,

15-शब्बीर खान,

16-ऋषभ राज,

17- हर्ष विक्रम सिंह,

18-जितिन कुमार यादव,

19- यशपाल यादव,

20 ऋषि राज

सपोर्ट स्टाफ: अशोक कुमार -हेड कोच, प्रमोद कुमार-कोच, एसपी नरोत्तम- सहायक कोच, डा. कुंदन कुमार- फिजियो, गोपाल कुमार- ट्रेनर एवं नंदन कुमार सिंह –मैनेजर बनाया गया है। 

Read More

YGCI नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2024: खेल प्रतिभाओं का भव्य सम्मान, प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में संपन्न

यूथ गेम्स काउंसिल इंडिया (YGCI) द्वारा आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2024 का भव्य आयोजन 6 अक्टूबर 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय विधायक श्री शैलेश कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ, IRS अधिकारी और जीएसटी, कस्टम्स और नारकोटिक्स के संयुक्त आयुक्त श्री साहिल सेठ, और प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सागर कुमार ने भी इस समारोह की शोभा बढ़ाई।

YGCI, जो खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है और जिसे खेल मंत्रालय एवं युवा मामलों के तहत पंजीकृत किया गया है, ने इस समारोह के माध्यम से खेलों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले युवाओं, कोचों और विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम का संचालन YGCI के संयुक्त सचिव, अंतरराष्ट्रीय रेफरी और पूर्व भारतीय ताइक्वांडो एथलीट, अतुल राघव ने किया, जिन्होंने समारोह की अध्यक्षता भी की। कार्यक्रम का कुशल संचालन और आयोजन YGCI के महासचिव श्री राणा अमरसिंह और आयोजन प्रमुख श्री आर्यन पाठक द्वारा किया गया।

यह आयोजन खेल और युवा सशक्तिकरण की दिशा में YGCI के निरंतर प्रयासों का प्रतीक है। इस आयोजन में YGCI ने उन खिलाड़ियों, कोचों और संगठनों को सम्मानित किया, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और देश के लिए गर्व का कारण बने हैं। YGCI का उद्देश्य हमेशा से ही खेल और युवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और खेल प्रतिभाओं को पहचान दिलाना रहा है।

इस सम्मान समारोह के माध्यम से YGCI ने एक बार फिर साबित किया कि वह देश में खेल और युवाओं के भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित अतिथियों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.