पटना, 25 सितंबर 2024: राज्य स्तरीय (अन्तरजिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गया टीम ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से 43 अंकों के साथ विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया गया, जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम 12 अंकों के साथ उपविजेता रही।
गया के खिलाड़ियों ने कुल 4 स्वर्ण, 7 रजत और 2 कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता का ट्रैक किंग का खिताब मुजफ्फरपुर के उत्कर्ष कुमार ने 400 मीटर दौड़ में 52.01 सेकंड का समय लेकर जीता। वहीं, 200 मीटर दौड़ में भी उत्कर्ष ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वैशाली के राजन राज ने 1500 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता।
गया के मो0 कादिर ने हैमर थ्रो में 53.90 मीटर दूर हैमर फेंककर स्वर्ण पदक जीता, जबकि गया के देवराज ने शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं गया के देवराज को रजत पदक (28.37 मीटर) तथा कांस्य पदक मुजफ्फरपुर के युवराज कुमार (26.23 मीटर) ने जीता।
पुरस्कार वितरण समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री लोकेश कुमार झा ने विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश ने सभी का स्वागत किया, और कार्यक्रम का संचालन एन.आई.एस. प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के टीम प्रशिक्षक एवं प्रभारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।