Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

राज्य स्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गया की टीम विजयी

पटना, 25 सितंबर 2024: राज्य स्तरीय (अन्तरजिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गया टीम ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से 43 अंकों के साथ विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया गया, जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम 12 अंकों के साथ उपविजेता रही।

गया के खिलाड़ियों ने कुल 4 स्वर्ण, 7 रजत और 2 कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता का ट्रैक किंग का खिताब मुजफ्फरपुर के उत्कर्ष कुमार ने 400 मीटर दौड़ में 52.01 सेकंड का समय लेकर जीता। वहीं, 200 मीटर दौड़ में भी उत्कर्ष ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वैशाली के राजन राज ने 1500 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता।

गया के मो0 कादिर ने हैमर थ्रो में 53.90 मीटर दूर हैमर फेंककर स्वर्ण पदक जीता, जबकि गया के देवराज ने शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं गया के देवराज को रजत पदक (28.37 मीटर) तथा कांस्य पदक मुजफ्फरपुर के युवराज कुमार (26.23 मीटर) ने जीता।

पुरस्कार वितरण समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री लोकेश कुमार झा ने विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश ने सभी का स्वागत किया, और कार्यक्रम का संचालन एन.आई.एस. प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के टीम प्रशिक्षक एवं प्रभारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।

Read More

शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 12 मार्च को 

पटना: शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइनल मुकाबला 12 मार्च यानी बुधवार को खेला जायेगा। फाइनल में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीमें आमने-सामने होंगी।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को 12 रन और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 45 रन से पराजित किया था। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Read More

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 18 मार्च से पटना में 

पटना, 10 मार्च। आगामी 18 मार्च से कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने दी। 

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार आयोजन सचिव होंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ममें खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Read More

इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को चार विकेट से हराया, राजीव और रंजीत चमके

सोनपुर, 10 मार्च 2025 – रेलवे मैदान में चल रहे अंतर विभागीय टी-20 टूर्नामेंट 2024-25 के आठवें मुकाबले में सोमवार को इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को चार विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मैच लो-स्कोरिंग रहा, जहां राजीव के ऑलराउंड प्रदर्शन और रंजीत की दमदार गेंदबाजी ने मुकाबले का रुख बदल दिया।

पहले ही ओवर में लड़खड़ाई परिचालन विभाग की टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी परिचालन विभाग की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। राजीव ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान पवन को शून्य पर चलता किया और फिर तीसरे ओवर में दो और विकेट झटककर परिचालन टीम की रीढ़ तोड़ दी। इसके बाद पूरी टीम 15.2 ओवर में 81 रन पर ऑल-आउट हो गई। राजीव ने 3 ओवर में 3 विकेट झटके और 2 रन आउट भी किए, जिससे उनकी टीम को मजबूत पकड़ मिली। अमित और कुंदन ने भी 1-1 विकेट लेकर गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया।

रनों का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग टीम भी डगमगाई

82 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग विभाग की टीम की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर रंजीत बिना खाता खोले आउट हो गए, वहीं दूसरे ओपनर यशवंत 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, राजीव (21 रन), जावेद (नाबाद 17 रन), सौरभ (नाबाद 11 रन) और समीर (7 रन) ने संभलकर बल्लेबाजी की और 6.5 ओवर शेष रहते ही टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।

रंजीत बने मैन ऑफ द मैच

गेंदबाजी में रंजीत ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3 ओवर में 3 विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने 2 शानदार रन आउट भी किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

परिचालन विभाग की ओर से अनूप ने 3 विकेट, शुभम ने 2 विकेट और अरविंद ने 1 विकेट लिया, लेकिन उनकी टीम को हार से बचाने के लिए यह प्रदर्शन पर्याप्त नहीं था।

Read More

सद्भावना कप एकदिवसीय फाइनल क्रिकेट मैच में आरआईटी चैंपियंस विजेता

पटना, 10 मार्च। स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में सोमवार यानी 10 मार्च को खेले गए सद्भावना कप एकदिवसीय फाइनल क्रिकेट मैच में आरआईटी चैंपियंस ने जीएनआईओटी ब्लास्टर को 73 रन से पराजित किया।

टॉस जीएनआईओटी ब्लास्टर ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। आरआईटी चैंपियंस ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बनाये। आर्यन ने 112 रन की पारी खेली। सामर्थ ने 38, अगस्त्या ने 29 रन बनाये। उज्ज्वल ने 39 रन देकर 1 और आशीष ने 43 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में जीएनआईओटी ब्लास्टर्स की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। समर ने 72 रन की पारी खेली। आयुष्मान ने 50 रन बनाये। विराट ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.