KRIDA NEWS

From Rock Bottom to Glory: Pakistan Cricket’s Knight in Shining Armor in the 2024 Champions Cup

Masooma ✍️ 

The Pakistan cricket team hit rock bottom when they lost their first-ever series against Bangladesh, especially on their home ground. This series loss came soon after Pakistan’s below-par performance in the ICC Men’s T20 World Cup 2024, where they were forced to exit the tournament during the group stage. These two setbacks sent both the players and the team management into deep thoughts regarding the team’s future.

After much consideration and effort, the Pakistan Cricket Board came up with the idea of hosting a List A cricket tournament, ‘The Champions Cup,’ to improve the conditions of existing national team players and to discover new promising talent.

The Champions One-Day Cup 2024: Pakistan Cricket’s Knight in Shining Armor

The Champions One-Day Cup 2024 is set to run from September 12th to 29th. This List A cricket league will feature five teams competing for the title over 14 matches. The tournament will showcase the country’s top cricketing talent in a competitive 50-over format, with matches played in a single-league structure.

Champions One-Day Cup 2024 Teams, Captains, & Mentors

This one-day cricket tournament will be contested by the following five teams:

  1. Markhors
  2. Stallions
  3. Lions
  4. Panthers
  5. Dolphins

Each team is assigned a mentor who will act as the head coach. All mentors are former Pakistani cricketers renowned for their outstanding performances. Here’s a list of all teams’ captains and mentors:

  • Markhors: Led by Mohammad Rizwan, mentored by Misbah-ul-Haq.
  • Panthers: Captained by Shadab Khan, with Saqlain Mushtaq as mentor.
  • Dolphins: Saud Shakeel takes the helm, guided by Sarfaraz Ahmed.
  • Stallions: Mohammad Haris leads the team, mentored by Shoaib Malik.
  • Lions: Shaheen Shah Afridi serves as captain, with Waqar Younis as mentor.

All five teams will feature a cumulative total of 150 cricketers, both local and national team players.

Champions Cup 2024 Squads

The PCB released a provisional squad list for all the teams before the tournament started. These squads offer a well-balanced blend of new promising talent and renowned national team players.

Take a look at the Pakistan Champions Cup squads:

  • Markhors Squad: Mohammad Rizwan (captain), Fakhar Zaman, Abdul Samad, Akif Javed, Ali Usman, Bilawal Bhatti, Haseebullah, Iftikhar Ahmed, Kamran Ghulam, Mohammad Faizan, Mohammad Imran Jnr, Mohammad Sarwar Afridi, Muhammad Imran, Naseem Shah, Nisar Ahmed, Salman Ali Agha, Shahnawaz Dahani, Zahid Mehmood, Zain Abbas.
  • Dolphins Squad: Saud Shakeel (captain), Aftab Ibrahim, Asif Ali, Awais Ali, Faheem Ashraf, Kashif Ali, Mir Hamza, Mohammad Huraira, Mohammad Abbas Afridi, Muhammad Akhlaq, Muhammad Ghazi Ghori, Muhammad Riazullah, Noman Ali, Qasim Akram, Sameen Gul, Sahibzada Farhan, Sufiyan Moqim, Umar Amin, Usman Qadir.
  • Panthers Squad: Shadab Khan (captain), Abdul Wahid Bangalzai, Ahmed Bashir, Ali Asfand, Ali Raza, Amad Butt, Arafat Minhas, Azan Awais, Haider Ali, Mohammad Hasnain, Mohammad Umar, Mohammad Zeeshan, Mubasir Khan, Rehan Afridi, Rizwan Mehmood, Saim Ayub, Umar Siddiq, Usama Mir, Usman Khan, Usman Salahuddin.
  • Stallions Squad: Mohammad Haris (captain), Abrar Ahmed, Adil Amin, Azam Khan, Babar Azam, Haris Rauf, Hussain Talat, Jahandad Khan, Junaid Ali, Maaz Ahmad Sadaqat, Mehran Mumtaz, Mohammad Ali, Mohammad Amir Khan, Saad Khan, Shamyl Hussain, Shan Masood, Tayyab Tahir, Ubaid Shah, Yasir Khan, Zaman Khan.
  • Lions Squad: Shaheen Shah Afridi (captain), Abdullah Shafique, Aamir Jamal, Aamer Yamin, Faisal Akram, Hassan Nawaz, Hunain Shah, Imam-ul-Haq, Imran Butt, Khushdil Shah, Mohammad Asghar, Muhammad Irfan Khan, Mohammad Taha, Omair Bin Yousuf, Rohail Nazir, Shahab Khan, Sharoon Siraj, Sirajuddin, Waqar Hussain.

Where to Watch Pakistan Champions Cup 2024 Live Online

Fans in Pakistan can watch the Champions Cup 2024 live cricket matches in HD and ad-free on tapmad. Tapmad will bring all the excitement of these nail-biting clashes from the Iqbal Stadium in Faisalabad straight to your phone screens! Watch your favorite heroes play from the comfort of your home on tapmad.

Read More
Pushkar Sharma Net Worth 2025: Rising Kenyan Cricket Star Builds a ₹70–80 Lakh Empire Through Sport, Sponsorships & Strategy

Pushkar Sharma Selected in Kenya National Team for Pearl of Africa T20 Tournament in Uganda

Nairobi: Rising Kenyan cricketer Pushkar Sharma has been selected in the Kenya national team for the upcoming Pearl of Africa T20 International Tournament, set to take place in Uganda from July 17 to 25, 2025. The tournament will feature five teams: Kenya, Uganda, Namibia (A team), UAE, and Nigeria.

Pushkar earned his place in the squad through consistent performances in domestic cricket and is expected to play a crucial role as an all-rounder for Kenya.

Pushkar Sharma Expresses His Gratitude

After his selection, Pushkar shared his thoughts,”This is a great opportunity for me to showcase my talent at the international level. We have a balanced and competitive team this time. I sincerely thank God for his blessings, which have helped me progress in my journey. I’m also grateful to *IndiaFirst Life Insurance* for their support and sponsorship—it means a lot to me.”

Kenya Squad for Pearl of Africa T20I:

1. Dhiren Gondaria (Captain)
2. Pushkar Sharma
3. Rakep Patel
4. Vraj Patel
5. Sukhdeep Singh (Wicketkeeper)
6. Tanzeel Shaikh
7. Lucas Oluoch
8. Jasraj Kundi
9. Shem Ngoche
10. Vishil Patel
11. Peter Koech
12. Gerard Mwendwa
13. Francis Mutua
14. Sachin

The team, led by captain Dhiren Gondaria, is a strong mix of youth and experience. Kenyan cricket fans are hopeful for a solid performance from the side as they gear up to compete against tough international opponents in Uganda.

Read More

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार टी20 सीरीज की अपने नाम

लंदन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में दो या उससे अधिक मुकाबलों की टी20 सीरीज अपने नाम की है।

भारत ने इंग्लैंड में पहली बार साल 2006 में टी20 क्रिकेट खेला था। इस दौरान सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड को अपना ही निर्णय भारी पड़ गया। टीम ने 21 के स्कोर पर डेनियल व्याट-हॉज (5) का विकेट खो दिया। इसके बाद टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए। मेजबान टीम निर्धारित ओवरों तक सात विकेट खोकर महज 126 रन बना सकी।

इस टीम के लिए सोफिया डंकले ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 22 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। भारत की ओर से श्री चरणी और राधा यादव को दो-दो विकेट हाथ लगे, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीन ओवर शेष रहते मुकाबला जीत लिया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच सात ओवरों में 56 रन की साझेदारी हुई। शेफाली ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत 69 के स्कोर तक अपनी सलामी जोड़ी गंवा चुका था। यहां से जेमिमा रोड्रिगेज ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया।

Read More

पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलबीएस सीसी, वाईएसी सिटी व ब्लू स्टार सीसी विजयी

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार यानी 9 जुलाई को खेले गए मैचों में एलबीएस सीसी, वाईएसी सिटी और ब्लू स्टार सीसी ने जीत हासिल की। एलबीएस सीसी ने ईगल सीसी को 6 विकेट, वाईएसी सिटी ने एफसीआई को 9 विकेट और ब्लू स्टार सीसी ने भंवर पोखर सीसी को 81 रन से हराया।

अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में ईगल सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये। जवाब में एलबीएस सीसी की टीम 14.5 ओवर में चार विकेट पर 112 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अंकुश (17 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– ईगल सीसी : 35 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट, आदित्य शेखर 12, जयश राज 27, अभिषेक राज 18, अतिरिक्त 34, आदित्य सहाय 1/19, प्रिंस 2/13, अंकुश 5/5! एलबीएस सीसी : 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 112 रन, संकेत संयम 17, आदित्य सहाय नाबाद 23, अंकुश कुमार 17, शक्ति राज नाबाद 28, अतिरिक्त 15, अभिषेक राज 2/28, जयश राज 1/20

जेनेक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए ब्लू स्टार सीसी ने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये। जवाब में भंवर पोखर सीसी की टीम 19.5 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शशि कुमार (21 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– ब्लू स्टार सीसी : 34.0 ओवर में 186 रन, आकर्ष राज 27, अरमान 16, अमित कुमार 14, अंश राज 22, शिवम कुमार 12, शिवम कुमार यादव 13, शशि कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 48, अमृत 1/27, अदव्य वर्धन 3/26, अर्थव सिंह 2/42, कार्तिक चौधरी 2/24! भंवर पोखर सीसी : 19.5 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, प्रकाश कुमार 40, अदव्य वर्धन 29, अतिरिक्त 15, शशि कुमार 5/20, आर्यन कुमार 2/27, अंश राज 1/17, सोनू बाबू 1/16

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एफसीआई ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 76 रन बनाये। जवाब में वाईएसी सिटी ने 10.4 ओवर में 1 विकेट पर 77 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एश्वर्य मोदी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।

संक्षिप्त स्कोर– एफसीआई : 20.4 ओवतर में 76 रन पर ऑल आउट, आयुष्मान जैन 11, साहिल कुमार 13, रौशन कुमार 10, अतिरिक्त 35, हिमांशु कुमार 1/21, अब्दुल मजीद 1/18, एश्वर्य मोदी 4/3, प्रत्यूष राज 1/4, स्मिता गौरव 1/15! वाईएसी सिटी : 10.4 ओवर में 1 विकेट पर 77 रन, अंकुश राज 27, आयुष अनुपम नाबाद 26, प्रकाश राज नाबाद 11, दिलखुश 1/21

Read More

डायगोकेयर अंडर-15 ग्रामीण स्कूल क्रिकेट लीग की तैयारियां जोरों पर, सुदूर ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

पटना: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक और बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की तैयारी में जुट गया है। नाम है डायगोकेयर अंडर-15 ग्रामीण स्कूल क्रिकेट लीग। इस आयोजन को कराने का फैसला पिछले दिनों फाउंडेशन की बैठक में लिया गया था।

यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के सलाहकार के रूप में जुड़े माई कैरियर व्यू के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने कहा कि यह आयोजन पूरी तरीके से आईपीएल की तर्ज पर होगा। कुल 8 टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी। टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस लीग में पटना जिला के ग्रामीण इलाकों में पड़ने वाले स्कूल के खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है सेलेक्शन ट्रायल का स्थल ऐसा हो जहां पर ग्रामीण इलाके के प्रतिभागियों को पहुंचने में सुगम हो। ऐसे भी क्रिकेट की एकेडमी व मैदान ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध हैं।

फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल क्रिकेट लीग के पांच सीजन का बेहतर आयोजन हो चुका है। इसका पुरस्कार वितरण समारोह भी भव्य होता है। इस स्कूल क्रिकेट लीग से निकले बच्चे आज की तारीख में पटना और बिहार की ओर से खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्रिकेट लीग कराने का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने का मंच देना। इस लीग में वे बेहतर परफॉरमेंस करेंगे तो आगे बढ़ने के लिए फाउंडेशन की ओर से सहयोग प्रदान किया जायेगा। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इस लीग से प्रेरणा लेकर ग्रामीण इलाकों में क्लब या टीम का गठन होगा जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अबतक के अपने कार्यकाल में कई बड़े स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा चुका है। इसका पूर्ण मकसद है स्कूल लेवल का आयोजन जिससे खिलाड़ी आगे बढ़ें। ग्रामीण क्रिकेट लीग भी पूरी तरह सफल होगा और फाउंडेशन इसकी तैयारी में जुट गया है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.