पटना, 4 सितंबर 2024: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर है। प्रथम दीन दयाल मेमोरियल U16 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 5 सितंबर 2024 को अंशुल क्रिकेट ग्राउंड, नेउरा पटना में होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं, और टूर्नामेंट के सचिव पवन कुमार ने इस बात की पुष्टि की है।
टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मैच नॉक आउट प्रणाली के आधार पर 25-25 ओवर के लाल गेंद से खेले जाएंगे। ग्राउंड इंचार्ज शिवम कुमार ने बताया कि सभी मैच पैनल अंपायर की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे, जिससे कि खेल की गुणवत्ता और निष्पक्षता बनी रहे।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दीन दयाल क्रिकेट अकादमी और एन के आर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। यह मैच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होगा।