पटना- मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और देश के जाने-माने भूगोलविद् स्व. डॉ. परमेश्वर दयाल की स्मृति में आगामी 23 सितंबर से मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड पर आयोजित होने वाले डॉ परमेश्वर दयाल स्मृति अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण पटना विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के सभागार में शनिवार को किया गया।
ट्रॉफी का अनावरण पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह, पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय सिन्हा, प्राध्यापक प्रो मनोज कुमार सिन्हा (पटना कॉलेज भूगोल विभाग हेड), बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, वार्ड पार्षद सह सदस्य सशक्त समिति, पटना नगर निगम इंद्रदीप चंद्रवंशी, भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल, पटना विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के हेड प्रो नाजिम, देवजानी सरकार (सह प्राध्यापक भूगोल पटना विश्वविद्यालय), डॉ मुन्ना मनीष कुमार (सहायक प्राध्यापक) और चंद्रकांत ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संतोष तिवारी, नवीन कुमार, कोच मुकेश कुमार और राजू कुमार मौजूद थे।
ट्रॉफी अनावरण के मौके पर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह ने कहा कि स्कूली प्रतिभाओं के निखारने के लिए यह बेहतर माध्यम है और इससे डॉ परमेश्वर दयाल के प्रति भी एक सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी। आयोजन अध्यक्ष अमिकर दयाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में स्कूल, एकेडमी और संस्थानों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। प्रतिदिन दो-दो मैच खेले जायेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए संतोष तिवारी की टीम पूरी तरह लगी हुई है। इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
कौन थे परमेश्वर दयाल
शिक्षाविद्और पूर्व कुलपति स्व. डॉ. परमेश्वर दयाल पटना कॉलेज के भूगोल विभाग में रीडर और विभागाध्यक्ष के रूप में काम किया। फिर मगध विवि के कुलपति बने। डॉ. दयाल को भूगोल का फादर ऑफ इंडिया कहा जाता है। स्व. दयाल ने बीएचयू और उस्मानिया विश्वविद्यालय में भी अध्यापन का कार्य किया था। उन्होंने दर्जनों पुस्तकें लिखी हैं जबकि 70 से अधिक शोध पत्र हैं। वे शिलांग के नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर भी थे। स्व.डॉ परमेश्वर दयाल क्रिकेटर अमिकर दयाल के पिता थे। वर्ष 2015 में डॉ परमेश्वर दयाल ने इस दुनिया को अलविदा कहा।