पटना, 23 सितंबर। मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और देश के जाने-माने भूगोलविद् स्व. डॉ. परमेश्वर दयाल की स्मृति में सोमवार यानी आगामी 23 सितंबर को मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड पर डॉ परमेश्वर दयाल स्मृति अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में श्रीराम खेल मैदान एकेडमी ने जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, पटना की उपमेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी,बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृ्त्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने गुब्बारा उड़ा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत आयोजन सह भारतीय युवा क्रिकेट टीम के कप्तान अमिकर दयाल ने बुके, शॉल और स्मृति चिह्न समर्पित कर किया। धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सह आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।
इस मौके पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार, चंद्रकांत कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। समारोह का संचालन जाने-माने उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया।
मैच रिपोर्ट
टॉस सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन बनाये। जवाब में श्रीराम खेल मैदान एकेडमी ने 13.3 ओवर में 1 विकेट पर 114 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कान्हा को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रणजी प्लेयर राजेश राणा ने प्रदान किया। मैच के अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। मैनुअल स्कोरिंग रवि कुमार ने किया जबकि ऑनलाइन स्कोरिंग रुपेश कुमार ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन, अस्तित्व 16,शशांक 10, कान्हा 3/22, अमृत 1/22
श्रीराम खेल मैदान एकेडमी : 13.3 ओवर में 1 विकेट पर 114 रन, विराट 21, रजनीश 21, वैभव 1/10