पटना, 25 सितंबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) की मेजबानी में मोइनुल हक स्टेडियम स्थित एकेडमी के ग्राउंड पर चल रहे डॉ परमेश्वर दयाल स्मृति अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार यानी 25 सितंबर,2024 को खेले गए मुकाबले में एके क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराया। विजेता टीम के सुमित को शानदार गेंदबाजी के लिए राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार फीजियो कुंदन कुमार ने प्रदान किया। सुमित ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
मैच रिपोर्ट
टॉस एके क्रिकेट एकेडमी ने जीता और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 74 रन बनाये। शंभु ने 18 रन का योगदान दिया। एके क्रिकेट एकेडमी ने सुमित ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाये।जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी ने 10.5 ओवर में 5 विकेट पर 76 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमित ने 15 रन की पारी खेली।
संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 16 ओवर में 74 रन, शंभु 18,ललन 11, सुमित 3/15, आदित्य 2/20,ईशान 2/5
एके क्रिकेट एकेडमी : 10.5 ओर में 5 विकेट पर 76 रन, अमित 15, शुभम 8, सौरभ 1/43, शंभु 1/18
प्लेयर ऑफ द मैच : सुमित