भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष -सह- सदस्य,बिहार विधान परिषद ( पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ) प्रो.नवल किशोर यादव के नेतृत्व में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ का 9 सदस्यीय शिष्टमंडल ने आज भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल विभाग के मंत्री मनसुख मांडविया से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय कक्ष में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ की मान्यता के नवीनीकरण सहित खेल के विकास हेतु सहयोग करने हेतु मुलाकात की।
प्रो. यादव ने बॉल बैडमिंटन की उपलब्धियों को उजागर करते हुए कहा कि यह खेल भारत सरकार द्वारा 1959 में मान्यता प्राप्त कर चुका है। उन्होंने खेल मंत्रालय से आग्रह किया कि इस स्वदेशी खेल को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने बताया कि बॉल बैडमिंटन में छह खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है और विभिन्न सरकारी विभागों में खिलाड़ियों को नौकरियां दी जा रही हैं।
भारत सरकार के खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने बॉल बैडमिंटन खेल के विकास में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अधिकारियों के साथ इस खेल के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
केंद्रीय खेलमंत्री से मिलने वाले शिष्टमंडल में प्रो.नवल किशोर यादव के अलावे भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव वाई.राजा राव (छत्तीसगढ़), एसोसिएट संयुक्त सचिव गौरी शंकर (बिहार), संयुक्त सचिव शौकत अली मंसूरी (राजस्थान), राष्ट्रीय प्रतियोगिता समिति सदस्य लक्ष्मीकांत शर्मा, राजस्थान के संरक्षक जे.पी.व्यास, लोकपाल सिंह, बिहार के सदस्य डॉ.अरुण दयाल, शिव नारायण पाल (बिहार) शामिल थे।