Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह में सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा-खेल के विकास के लिए हरसंभव जरुरत होगी पूरी

पटना, 3 सितंबर। राज्य के खेल और खिलाड़ियों को मजबूती प्रदान करने और उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार संकल्पित है। इसके लिए बड़े शहरों ही नहीं हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है और वहां खेल संसाधन भी उपलब्ध होंगे। अब गांवों से भी खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितीज पर राज्य का नाम रौशन करेंगे। उक्त बातें मंगलवार को बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह के दौरान कही।

स्थानीय ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में आयोजित इस सम्मान समारोह के दौरान खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि राज्य के खिलाड़ी अपनी हर चिंता को छोड़ केवल खेल पर ध्यान दें। राज्य सरकार उनकी खेल समस्याओं को दूर करेगी। राजगीर में खेल अकादमी की शुरुआत हो चुकी है। कई जगह एकलव्य सेंटर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे हैं। खेलो इंडिया का प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है। इन सभी जगहों में ट्रेनिंग पा आगे का सफर तय कर सकते हैं।

सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह की शुरुआत खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, स्कूल के सीओओ अमन कुमार, प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाया। विशेष अतिथि के रूप में अवन्तिका विष्ट और राजविंद्र कौर मौजूद थीं। सबों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने बुके, शॉल और स्मृति चिह्न समर्पित कर किया।

इस मौके पर बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि खेल समेत जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए कभी भी आप शार्टकट विधि का प्रयोग न करें। आप अगर ईमानदारी से कठिन मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों को कहा कि आप देश के भविष्य हैं और आप ही में से कल कोई विश्व कप, एशियाड एवं ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है, इसलिए पूरी मेहनत करें।

स्कूल के सीओओ अमन कुमार ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों के लिए स्कूल के द्वार हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा कि ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर अपने बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य अच्छी गतिविधियों में आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करता है। खेल समेत अन्य क्षेत्रों में विकास के लिए भी स्कूल और सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है। स्कूल के बच्चों ने कई शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया।

इस सम्मान समारोह में वरीय क्रिकेट कोच देवकी नंदन दास को सिपाही भगत खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेल संघों के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ी सम्मानित हुए। पूरा कार्यक्रम सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ।

सम्मानित होने वालों की सूची
सिपाही भगत खेल रत्न अवार्ड-देवकी नंदन दास।

सम्मानित होने वाले विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी व कोच

सैयद इम्तियाज हुसैन ( सचिव, बिहार फुटबॉल संघ), रवि सिंह (कोच, बास्केटबॉल), संजय तिवारी (कोच, हॉकी), विशाखा बेनेडिक्ट (तैराकी), राजीव रंजन (वॉलीबॉल), राहुल दास (टेबुल टेनिस), अनुराग भूवलाका (शूटिंग), विनोद कुमार (बॉल बैडमिंटन), नवीन कुमार (क्रिकेट), सुभाष कुमार (कराटे), सनोज कुमार (तीरंदाजी), अभय (शतरंज), श्रीमोद पाठक (बैडमिंटन)।

सम्मानित होने वाले प्लेयर
हिमांशु हरि (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), विवेक कुमार (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), रिषभ राज (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), प्रतीक आर्या (अंडर-23 बिहार स्टेट क्रिकेटर), विक्रम कुमार (तीरंदाजी), अंशु कुमारी (हैंडबॉल), सूयश मधुप (बैडमिंटन), अजय कुमार मुन्ना (शूटिंग), प्रीति प्रिया (महिला क्रिकेट), दीपांजलि रानी (महिला क्रिकेट), नंदनी पंडित (महिला क्रिकेट), अंतरा राय (नेशनल सॉफ्टबॉल), प्रज्ञा सिंह (नेशनल सॉफ्टबॉल), रोहित कुमार सुरी (पिकबॉल), भूमि गुप्ता (पिकबॉल), योगिता कुमारी (सॉफ्ट टेनिस), दीप्ति (मिनी गोल्फ), शेखर कुमार (सॉफ्ट टेनिस), सत्यम वत्स (बैडमिंटन), सुरुचि पांडेय (कबड्डी), खुशी कुमारी (वॉलीबॉल), आरती कुमारी (सेपक टाकरा), खुशी कुमारी (फुटबॉल), कुंदन कुमार (रॉलबॉल स्केटिंग), शशिकांत (बॉल बैडमिंटन), प्रीति राज (कराटे), किरण कुमारी (लांग जंप), वर्षा सागर (सॉफ्टबॉल), एकलव्य शर्मा (टेबल टेनिस), निमिषा राजपूत (कबड्डी), रक्षिका राजेश (ताइक्वांडो), अंकज कुमार (हैंडबॉल), राजीव रंजन (बैडमिंटन)।

सम्मानित होने वाले ओपन माइंड ए बिरला स्कूल दानापुर के शिक्षक व विद्यार्थी

शिक्षक गण : करणधीर शर्मा (एथलेटिक्स), पूनम पांडे (खो-खो), सत्यजीत आदित्य (कैरम), राहुल कुमार (जूडो), नीतीश कुमार उपाध्याय (सॉफ्ट टेनिस), भानू प्रसाद (बास्केटबॉल)।

छात्र व छात्राएं: स्वेतांक, सभ्य राय, दीपांशु राज, अभिराज, हिमान्या सिंह, श्रेया, सक्षम कुमार (जूडो), प्रथम चक्रवर्ती (शूटिंग), अनुष्का अजय, रिषभ राज, यथार्थ यशस्वी (सभी एथलेटिक्स), देव किसलय, देवेन आर्यन, शौर्या सिंह, रक्षित शौर्या (सभी कबड्डी), प्रणय (लॉन टेनिस), आर्या पराशर (सॉफ्ट टेनिस), प्राज्जवल गिरि (‌स्केटिंग), सिद्धांत कुमार (स्केटिंग)।

Read More

दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी में 15 दिसंबर को लगेगा खिलाड़ियों का जमावड़ा, अंडर -13 और अंडर-16 के खिलाड़ियों का होगा ट्रायल

पटना, 11 दिसंबर 2024: अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली कैपिटल्स ALPHA क्रिकेट अकादमी (DCACA) द्वारा अंडर-13 और अंडर-16 आयु वर्ग के लिए ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं। यह ट्रायल्स 15 दिसंबर 2024 को पटना के बालुआ, नेउरा स्थित अकादमी में होंगे। ट्रायल्स का समय दोपहर 12:30 बजे निर्धारित किया गया है।

अकादमी में प्रवेश पाने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष स्कॉलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, चयनित खिलाड़ियों को क्रिकेट और अकेडमिक्स का संयोजन करने वाला एक रेजिडेंशियल प्रोग्राम भी मिलेगा, जिससे वे अपने खेल और पढ़ाई दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ALPHA क्रिकेट अकादमी से जुड़कर खिलाड़ियों को IPL रोडमैप और विभिन्न टूर्नामेंट्स में भाग लेने के अवसर भी मिलेंगे। यह ट्रायल्स उन खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित हो सकता है जो आईपीएल में जगह बनाने का सपना देखते हैं।

यदि आप इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्दी से रजिस्टर करें और अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत करें।

रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक: https://forms.gle/RwaJqwrxX3Sv5jPT8

Read More

30 वर्षों की लीज पर बीसीए को मिला मोइनुल हक स्टेडियम, हुई जमीन की रजिस्ट्री

पटना, 11 दिसंबर। बिहार क्रिकेट के लिए 10 दिसंबर, 2024 का दिन ऐतिहासिक बन गया। जी हां पटना में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन तथा राज्य के क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने के लिए एक बड़ा कदम बिहार सरकार एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बढ़ाया।

मंगलवार को बिहार सरकार ने मोइनुल हक स्टेडियम को 30 वर्षों के दीर्घकालिक लीज पर देने के लिए स्टेडियम के जमीन की रजिस्ट्री बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के नाम किया। बिहार सरकार ने जमीन रजिस्ट्री का करीब 37 करोड़ रुपए का शुल्क भी माफ कर दिया है जिसकी घोषणा पहले की जा चुकी है।

जमीन रजिस्ट्री के कागजात पर बिहार सरकार की ओर से खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार जबकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान खेल विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार, पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश, बिहार क्रिकेट संघ के सचिव जिआउल आफरीन, जीएम एडमिन नीरज राठौर समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरा होने के बाद बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि नये साल में खरमास के बाद इस स्टेडियम के निर्माण के शिलान्यास की तिथि घोषित कर जल्द से जल्द इसके निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा।

उन्होंने बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार सरकार का जो काम था वह पूरा हो चुका अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का काम शुरू हो गया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन इस कार्य को द्रुतगति से आगे बढ़ा कर अगले दो से तीन सालों में बिहारवासियों को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बना कर देगा जहां पर वे अंतरराष्ट्रीय मैचों का मजा ले सकेंगे।

गौरतलब है कि पिछले 6 नवंबर को एक भव्य समारोह में मोइनुल हक स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिशन को सौंपने के लिए बिहार सरकार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किया गया था। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, नगर विकास मंत्री नीतीन नवीन और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत कई दिग्गज क्रिकेटर भी मौजूद थे।
मोइनुल हक स्टेडियम को अब एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।

इस स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इसके साथ ही 76 कॉरपोरेट बॉक्स और 250 वीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, पांच सितारा सुविधा वाला होटल, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉस्टल, रेस्टोरेंट, क्लब हाउस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Read More

बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी विजयी

पटना, 10 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर मंगलवार यानी 10 दिसंबर से बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन के तत्वावधान में बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, सचिव जियाउल आफरफीन, जीएम एडमिन नीरज राठौर, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आनंद मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर और गुब्बारा उड़ा कर किया।

सबों का स्वागत स्व. बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र सह आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार (पटना मेयर प्रतिनिधि) ने पुष्पगुच्छ व मोमेंटो समर्पित कर किया। उद्घाटन मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से पराजित किया। 

इस मौके पर नौनिहाल क्रिकेटरों को संदेश देते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसी स्कूली टूर्नामेंटों से प्रतिभाएं उबर कर सामने आती हैं। साथ ही हम सबों को प्रतिभा खोजने का मौका मिलता है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आपने बहुत बड़ा आयोजन कराया है इसके लिए बधाई के पात्र हैं। अब बिहार के बच्चे इंडिया टीम में खेल रहे हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन राज्य के क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर रखेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भी यहां क्रिकेट को बढ़ाने के लिए पूरी तरह दृढ़संकल्पित है उसी का परिणाम है कि इतने बड़े जगह को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सरकार ने स्टेडियम के लिए सौंप दिया है।

इस मौके पर बिहार रणजी टीम के कोच प्रमोद कुमार, राजेश कुमार रंटू, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य व कई वार्ड पार्षद मौजूद थे। धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।

मैच रिपोर्ट

टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। श्रीकृष्णा पुरी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनाये। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 22.5 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीकृष्णापुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन, विराज सिंह 20, स्वजीत दक्षत 12, विश्वजीत आनंद 16, अर्णव दत्ता 21, अतिरिक्त 41,आयुष अमन 1/8, अरिहन सहाय 1/39, जीत यादव 1/28, मिहिर कुमार 3/24, शुभ सिंह 2/15

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 22.5 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन, अयान वत्स 14, आयुष अमन नाबाद 75, अतिरिक्त 27,विश्वजीत आनंद 1/31, कार्तिक चौधरी 2/26, अर्णव दत्ता 2/24

Read More

चंद्रमणी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी जीता

पटना, 10 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे चंद्रमणी प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 दिसंबर यानी मंगलवार को खेले गए मैच जेनेक्स क्रिकट एकेडमी ने एसकेवाई प्लेइंग इलेवन को 109 रन से पराजित किया। 

टॉस एसकेवाई प्लेइंग इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन बनाये। जवाब में एसकेवाई प्लेइंग इलेवन की टीम 19.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शशि कुमार को अभिषेक कुमार सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन, क्वैश 11, मनीष यादव 16, विवेक 63, अगस्त्या 37, शशि कुमार नाबाद 19, अतिरिक्त 41, मोहम्मद रिजवान 2/38, शहनवाज अहमद 1/40, अनंत 1/40, श्लोक कृष्णा राजहंस 2/21, आयुष राज 2/21

एसकेवाई प्लेइंग इलेवन : 19.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट शहनवाज अहमद 10, शिवम 58, अतिरिक्त 26, शशि 2/21, विक्की कुमार 3/20, गौतम कुमार 1/18, प्रियांशु यादव 2/6, अगस्त्या 1/10

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.