पटना, 2 सितंबर। सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में खेल दिवस सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार यानी 3 सितंबर को होने वाले सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता होंगे। इस मौके पर बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और स्कूल के सीओओ अमन कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि वरीय क्रिकेट कोच देवकी नंदन दास को सिपाही भगत खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा खेल संघों के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।
स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने बताया कि सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन हमेशा सामाजिक कार्य करने में आगे रहा है। विगत वर्षों में कई खेल आयोजनों का सफल आयोजन कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों जैसे खेल, कला समेत अन्य में छात्र व छात्राओं को अपने हूनर दिखाने का मौका दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में बनाई गई है। यह आयोजन भी उनके ही देखरेख में संचालित होगी।