पटना: बिहार के उदीयमान युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का चयन आस्ट्रेलिया U-19 के खिलाफ 30 सितंबर से चेन्नई में होने वाले दो चार दिवसीय मैच की टीम के लिए किया गया है। इस टीम का चयन बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ IDFC FIRST बैंक सीरीज के लिए किया गया है। पहला मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक और दूसरा मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक होगा।
वैभव के चयन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि वैभव एक प्रतिभावान खिलाड़ी है, और उसका चयन बिहार के अन्य सीनियर, जूनियर खिलाड़ियों में उत्साह और देश की टीम से खेलने के जज्बे को बढ़ावा देगा। वैभव के चयन पर अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि हम बिहार क्रिकेट की ओर से उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते है की वैभव अपने बेहतर प्रदर्शन के बदौलत बिहार और देश का नाम रौशन करेगा।
चयन के बाद वैभव ने बताया कि हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का धन्यवाद करते हैं, कि उनके नेतृत्व में चल रहे बीसीए से हमें खेलने का अवसर मिला और फिर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने हमें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। वैभव के चयन पर बीसीए के अन्य पदाधिकारियों ने भी शुभकामना दिया।