पटना, 25 अगस्त। संत टेरेसा और सिपाही भगत फाउंडेशन ने सिपाही भगत मेमोरियल स्कूली खो-खो टूर्नामेंट का क्रमश: बालक और बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। बालक वर्ग के फाइनल में संत टेरेसा की टीम ने सिपाही भगत फाउंडेशन को 1 पाली व 4 अंक से हराया।
बालिका वर्ग के फाइनल में सिपाही भगत फाउंडेशन की टीम ने संत टेरेसा की टीम को 5 अंक से पराजित किया। इसके पहले बालक वर्ग के सेमीफाइनल में सिपाही भगत फाउंडेशन ने क्राइस्ट चर्च को 1 अंक और संत टेरेसा ने ओपन माइंड ए बिरला स्कूल को 5 अंक से पराजित किया।
बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में संत टेरेसा ने मदर इंटरनेशनल स्कूल को 1 पाली व 2 अंक से जबकि सिपाही भगत फाउंडेशन ने इंदिरापुरम की टीम को 6 अंक से पराजित किया। बालक वर्ग में संत टेरेसा के रंजीत को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। ओपन माइंड के प्रत्यूष को बेस्ट चेजर और संत टेरेसा के शानू को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला।
बालिका वर्ग में सिपाही भगत फाउंडेशन की आस्था को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। ओपन माइंड की प्रणीता को बेस्ट चेजर और संत टेरेसा की अंकिता को बेस्ट डिफेडर का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शौर्य चक्र प्राप्त कर्नल संजीव सिरोही, स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह, विशेष अतिथि नायक सूबेदार ए.के. मांझिल ने सम्मानित व पुरस्कृत किया।
इस मौके पर मिडिल विंग के कॉर्डिनेटर पूनम पांडेय, प्राइमरी विंग के कार्डिनेटर नुपुर, प्री प्राइमरी विंग के कॉर्डिनेटर मोमिता सेन समेत स्कूल के स्पोट्र्स हेड करणधीर शर्मा और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।