पटना: पटना जिला स्कूली क्रिकेट टीम के लिए चयन ट्रायल की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पटना जिले के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट टीमों का चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
पटना जिला खेल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश ने जानकारी दी कि चयन ट्रायल की तिथियां निम्नलिखित हैं:
अंडर-14 का चयन ट्रायल 4 सितंबर को
अंडर-17 का चयन ट्रायल 5 सितंबर को
अंडर-19 का चयन ट्रायल 6 सितंबर को
इस ट्रायल के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि 28 अगस्त ही थी। जिन्होंने इस तिथि से पहले फॉर्म जमा किया हो वो अपने एज ग्रुप के ट्रायल में शामिल हो सकते हैं। इस ट्रायल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला के तरफ से खेलने का मौका मिलेगा।