KRIDA NEWS

Neeraj Chopra लुसाने डाइमंड लीग में लेंगे हिस्सा, प्रतियोगिता के बाद करवाएंगे सर्जरी, देश को एक बार फिर होगी पदक की उम्मीद

Neeraj Chopra

पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के दो हफ्ते बाद स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) गुरुवार को लुसाने डाइमंड लीग मीट में फिर भाग लेंगे और अगले महीने सत्रांत डाइमंड लीग ट्रॉफी को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे।

लंबे समय से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे नीरज ने आठ अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता था। उन्होंने तीन साल पहले तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 साल के नीरज ने शनिवार को लुसाने में डायमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी जिसके कारण अब उनकी सर्जरी पर फैसला सत्र की समाप्ति के बाद होगा। नीरज 2022 में डाइमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में ‘विनर-टेक-ऑल’ डाइमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।

मौजूदा सत्र का डाइमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें डाइमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में शीर्ष छह में रहना होगा। पांच सितंबर को ज्यूरिख में एक और डाइमंड लीग प्रतियोगिता होनी है जिसमें पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा भी शामिल है। दस मई को दोहा डाइमंड लीग में वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहने से वह सात अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं।

आठ अगस्त को ओलंपिक फाइनल के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में प्रशिक्षण शुरू कर दिया और चोट की समस्या के बावजूद इस सत्र को शानदार तरीके से समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। नीरज ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘मैं डाइमंड लीग से पहले प्रशिक्षण के लिए स्विट्जरलैंड आया। सौभाग्य से मेरी चोट गंभीर नहीं हुई क्योंकि मैंने उसका अतिरिक्त ध्यान रखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अधिकतर अन्य एथलीटों की तरह अपना सत्र जारी रखने के बारे में सोचा। सत्र समाप्त होने में अभी एक महीना बाकी है। मैं अपने खाली समय में डॉक्टरों के पास जाऊंगा।’’ नीरज का मुकाबला लुसाने में शीर्ष खिलाड़ियों से होगा जिसमें पेरिस ओलंपिक फाइनल में शीर्ष छह में जगह बनाने वाले पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। केवल पाकिस्तान के अरशद नदीम ही इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे जिन्होंने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर एथलेटिक्स जगत को चौंका दिया था।

नदीम सात जुलाई को पेरिस डाइमंड लीग में 84.21 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। यह एकमात्र डाइमंड लीग प्रतियोगिता और साथ ही ओलंपिक के अलावा एकमात्र टूर्नामेंट था जिसमें नदीम ने इस सत्र में हिस्सा लिया था। वह तालिका में पांच अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। तोक्यो में रजत पदक जीतने के बाद पेरिस में 88.50 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहने वाले वाडलेच डाइमंड लीग खिताब को बचाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है और वह लंबे थ्रो करने में सक्षम हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 88.54 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता था और वह अपने करियर में पहले ही 90 मीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

पटना, 7 नवंबर। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एक अन्य प्री क्वार्टरफाइनल में 22 यार्ड्स क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसपीसीए टीम को 66 रन से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

पहला मैच

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 20.4 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट कर दिया।

अंशुमान कुमार ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 5 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं शुभम शर्मा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से अतिरिक्त के सहारे 50 रन बने। अमन और आयुष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने 13.3 ओवर में 109 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अमन कुमार ने तूफानी 37 रन (25 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली, जबकि आयुष रंजन ने केवल 12 गेंदों में 23 रन जड़ दिए।

दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने टीम को आसानी से जीत दिलाई। ईशान क्रिकेट एकेडमी को अंशुमान कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन, रोहन सिंह 10, शरद सिंह 22, सुभांशु कुमार 11, अतिरिक्त 50, श्लोक सिन्हा 1/19, अंशुमान कुमार 4/22, शिवम 1/18, विराट वैभव 1/19

ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 13.3 ओवर में चार विकेट पर 109 रन, अमन कुमार नाबाद 37, आदित्य राज 15, आयुष रंजन नाबाद 23, अतिरिक्त 25, शुभम शर्मा 3/16, हार्दिक कात्यान 1/18.

दूसरा मैच

पहले बल्लेबाजी कर 22 यार्ड्स ने बनाए 146 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 यार्ड्स टीम ने 15.4 ओवर में 146 रन बनाकर दमदार स्कोर खड़ा किया।टीम की ओर से रोहित राज ने 39 रन (25 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का), उज्ज्वल यादव ने 25 रन (21 गेंद) और कप्तान अविनाश कुमार ने नाबाद 23 रन (13 गेंद, 5 चौके) की तेज़ पारी खेली। टीम को 35 अतिरिक्त रनों का भी लाभ मिला।

एसपीएसए की गेंदबाजी में शान गोस्वामी चमके

एसपीएसए की ओर से शान गोस्वामी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके। दिवाकर चौहान और हिमांशु कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी गेंदबाज रन रोकने में असफल रहे।

एसपीएसए की पारी 80 रन पर सिमटी

लक्ष्य का पीछा करते हुए एसपीएसए की टीम 16.2 ओवर में मात्र 80 रन पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और केवल कप्तान अर्णव कुमार (4 रन) और रोहित कुमार (11 रन) ही थोड़ी देर टिक सके। टीम की ओर से 35 वाइड गेंदों के रूप में अतिरिक्त रन तो मिले, पर बल्लेबाज कोई साझेदारी नहीं बना पाए।

22 यार्ड्स की गेंदबाजी रही दमदार

22 यार्ड्स की ओर से कप्तान अविनाश कुमार ने 3.2 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं सुमित कुमार ने 3 ओवर में केवल 6 रन देकर 3 विकेट झटके और उज्ज्वल यादव ने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर एसपीएसए की पारी को समेट दिया।

शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए सुमित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ 22 यार्ड्स क्रिकेट एकेडमी ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर

22 याड्र्स : 15.4 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन, रोहित राज 39, उज्ज्वल यादव 25, सुमित कुमार 19, अविनाश कुमार नाबाद 23, अतिरिक्त 35, शान गोस्वामी 3/32, दिवाकर चौहान 2/24, हिमांशु कुमार 2/33, अर्णव कुमार 1/24.

एसपीसीए : 16.2 ओवर में 80 रन, रोहित कुमार 11, हिमांशु कुमार 10, अतिरिक्त 39, अविनाश 3/19, उज्ज्वल यादव 2/20, लक्की 1/23, सुमित कुमार 3/6

Read More

Ranji Trophy 2025-26: सिक्किम के खिलाफ मुकाबले के लिए बिहार की टीम घोषित, कई नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Ranji Trophy 2025-26: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के आगामी मुकाबले के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जो सिक्किम के खिलाफ खेला जाएगा। चयन समिति द्वारा जारी सूची के अनुसार साकिबुल गनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

चयनकर्ताओं चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, सुनील कुमार सिंह, विष्णु शंकर और अनंत प्रकाश ने संयुक्त रूप से टीम का चयन किया। टीम 5 नवम्बर की सुबह सिक्किम के लिए रवाना हो गई।

घोषित टीम में सीनियर और युवा खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिला है। टीम में बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के साथ-साथ गेंदबाजी विभाग में भी संतुलन सुनिश्चित किया गया है।बिहार की टीम इस प्रकार है:

1. साकिबुल गनी (कप्तान)
2. शर्मन निग्रोध
3. पीयूष कुमार सिंह
4. मंगल महरौर
5. आयुष लोहरुका
6. बिपिन सौरभ
7. कुमार रजनीश
8. अमोद यादव
9. साकिब हुसैन
10. मलय राज
11. शुभम राय
12. हिमांशु सिंह
13. सचिन कुमार
14. खालिद आलम
15. सूरज कश्यप

टीम चयन को चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह द्वारा स्वीकृति दी गई है। टीम के मैनेजर के रूप में नंदन कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है, जिनके समन्वय में खिलाड़ी 5 नवम्बर की सुबह सिक्किम के लिए रवाना होंगे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और विश्वास व्यक्त किया है कि टीम रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में प्रभावी प्रदर्शन करेगी।

Read More

SGFI अंडर-19 के लिए जहानाबाद की टीम घोषित, रोहित शर्मा सहित कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

जहानाबाद: स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) अंडर-19 के लिए जहानाबाद क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में जिले के कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम का नेतृत्व आलोक रंजन करेंगे, जबकि कोच की जिम्मेदारी उज्जवल कुमार को सौंपी गई है।

घोषित टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं 
रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रोहित कुमार, संस्कार सिंह, शिवांश राज, प्रवीण कुमार, शिवम कुमार, अभिज्ञान कुमार, शांतनु कुमार, गांधी कुमार, मोहम्मद अतीक उल्ला बालाजी, राजकुमार, सूरज शर्मा, आयुष रंजन और अमृत राज।टीम को विदा करने के अवसर पर जहानाबाद के शारीरिक शिक्षक अमर कुमार, उज्जवल कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार और कौशल कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की। इस मौके पर किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार और उनके खिलाड़ियों ने भी टीम को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Read More

SGFI अंडर-17 के लिए जहानाबाद की टीम घोषित, राजकमल को सौंपी गई कमान

जहानाबाद: जहानाबाद की अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान राजकमल को सौंपी गई है। चयनित खिलाड़ी आगामी मुकाबलों में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। SGFI के लिए जहानाबाद ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।

जहानाबाद की टीम इस प्रकार है:

राजकमल (कप्तान), अंकुल कुमार, रूद्रेश राज, सोनू साहनी, अमन कुमार, अंकित राज, ऋषिकेश राज, प्रत्येक सूर्यांश, शिवम कुमार, विक्की कुमार, नितिन राज, निशांत राज, यीशु राज, निलेश कुमार और प्रियांशु रंजन शामिल हैं।टीम को विदा करने के मौके पर जहानाबाद के शारीरिक शिक्षक अमर कुमार, उज्जवल कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार और कौशल कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार और खिलाड़ियों ने भी टीम को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.