KRIDA NEWS

Neeraj Chopra लुसाने डाइमंड लीग में लेंगे हिस्सा, प्रतियोगिता के बाद करवाएंगे सर्जरी, देश को एक बार फिर होगी पदक की उम्मीद

Neeraj Chopra

पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के दो हफ्ते बाद स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) गुरुवार को लुसाने डाइमंड लीग मीट में फिर भाग लेंगे और अगले महीने सत्रांत डाइमंड लीग ट्रॉफी को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे।

लंबे समय से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे नीरज ने आठ अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता था। उन्होंने तीन साल पहले तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 साल के नीरज ने शनिवार को लुसाने में डायमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी जिसके कारण अब उनकी सर्जरी पर फैसला सत्र की समाप्ति के बाद होगा। नीरज 2022 में डाइमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में ‘विनर-टेक-ऑल’ डाइमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।

मौजूदा सत्र का डाइमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें डाइमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में शीर्ष छह में रहना होगा। पांच सितंबर को ज्यूरिख में एक और डाइमंड लीग प्रतियोगिता होनी है जिसमें पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा भी शामिल है। दस मई को दोहा डाइमंड लीग में वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहने से वह सात अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं।

आठ अगस्त को ओलंपिक फाइनल के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में प्रशिक्षण शुरू कर दिया और चोट की समस्या के बावजूद इस सत्र को शानदार तरीके से समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। नीरज ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘मैं डाइमंड लीग से पहले प्रशिक्षण के लिए स्विट्जरलैंड आया। सौभाग्य से मेरी चोट गंभीर नहीं हुई क्योंकि मैंने उसका अतिरिक्त ध्यान रखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अधिकतर अन्य एथलीटों की तरह अपना सत्र जारी रखने के बारे में सोचा। सत्र समाप्त होने में अभी एक महीना बाकी है। मैं अपने खाली समय में डॉक्टरों के पास जाऊंगा।’’ नीरज का मुकाबला लुसाने में शीर्ष खिलाड़ियों से होगा जिसमें पेरिस ओलंपिक फाइनल में शीर्ष छह में जगह बनाने वाले पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। केवल पाकिस्तान के अरशद नदीम ही इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे जिन्होंने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर एथलेटिक्स जगत को चौंका दिया था।

नदीम सात जुलाई को पेरिस डाइमंड लीग में 84.21 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। यह एकमात्र डाइमंड लीग प्रतियोगिता और साथ ही ओलंपिक के अलावा एकमात्र टूर्नामेंट था जिसमें नदीम ने इस सत्र में हिस्सा लिया था। वह तालिका में पांच अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। तोक्यो में रजत पदक जीतने के बाद पेरिस में 88.50 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहने वाले वाडलेच डाइमंड लीग खिताब को बचाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है और वह लंबे थ्रो करने में सक्षम हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 88.54 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता था और वह अपने करियर में पहले ही 90 मीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

Read More

देव सेवेरा स्मैशर्स टीम की घोषणा, लखनऊ में होने वाले 7वीं ISCL प्रतियोगिता में होगी भागीदारी

पटना, 11 दिसंबर 2025: लखनऊ में आयोजित होने वाली 7वीं आई.एस.सी.एल (ISCL- इंडियन स्ट्रीट क्रिकेट लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए देव सेवेरा स्मैशर्स ने आज अपनी टीम की औपचारिक घोषणा कर दी। कंकड़बाग स्थित देव सेवेरा कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित एक विशेष समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी.पी.पी. सिंह ने टीम को ड्रेस किट प्रदान करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 13 से 20 दिसंबर तक लखनऊ के विभिन्न मैदानों पर खेली जाएगी, जिसमें देश-विदेश की टीमें हिस्सा लेंगी। टीम को ड्रेस वितरण के दौरान डॉ. सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मंच युवा प्रतिभाओं के लिए बड़ा अवसर है और टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

ISCL के लिए टीम इस प्रकार है-

इस टीम में मंजीत कुमार, हर्षित राज, आदित्य अमन, आदर्श यादव, दिवाकर कुमार, महातेजस्वी राज, मोनू कुमार, यशस्वी, रौनित, हर्ष वर्धन, ईशांत रंजन, प्रिंस कश्यप, प्रिंस, सुजल, विक्की आनंद और वैभव राज शुक्ला को शामिल किया गया है। वहीं कोच के रूप में पंकज मिश्रा, मेंटर के रूप में रणजी खिलाड़ी इंद्रजीत कुमार, मैनेजर के रूप में रितेश रंजन और फिजियो के तौर पर अनिकेत कुमार टीम के साथ लखनऊ जाएंगे।

घोषित टीम कल लखनऊ के लिए रवाना होगी। टीम की घोषणा के अवसर पर डॉ. बी.पी.पी. सिंह, इन्द्रजीत कुमार, पंकज मिश्रा, रितेश रंजन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। टीम के कोच पंकज मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे और जीत का लक्ष्य लेकर प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Read More

पटना में 14 से 17 दिसंबर तक होगा Bihar Rural League का ट्रायल, दो ग्राउंड पर चलेगी चयन प्रक्रिया

Bihar Rural League: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे बिहार रुरल लीग के लिए पटना में ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। ट्रायल 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शाखा मैदान, राजेंद्र नगर तथा लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, डॉ. शांति राय के पास, कंकड़बाग में आयोजित किए जाएंगे। चार दिनों तक चलने वाली इस चयन प्रक्रिया में हजारों युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

ट्रायल का उद्घाटन शाखा मैदान में बीसीए के जिला प्रतिनिधि एवं पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजेश कुमार, तथा बीसीएल गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम संयुक्त रूप से करेंगे। बिहार रुरल लीग के मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि केवल पटना जिले में ही करीब 1500 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से कुल 48 टीमों का गठन किया जाएगा।

ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का भी ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। जनवरी के पहले सप्ताह से लीग मैचों की शुरुआत होने की संभावना है। बताया जाता है कि यह ग्रामीण लीग बीसीए के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का सपना था, जिसे अब गवर्निंग काउंसिल साकार कर रही है।वाई सीसी स्पोर्ट्स क्लब शाखा मैदान, राजेंद्र नगर में होने वाली चयन प्रक्रिया अनुभवी टीम की देखरेख में संपन्न होगी। इस मैदान के संयोजक संतोष कुमार (9334171628, 9431073128) होंगे, जिनके साथ सह-संयोजक की भूमिका में सुधीर कुमार जिम्मेदारी निभाएंगे। चयनकर्ता के रूप में रंजीत भट्टाचार्य, राजेश सिन्हा (उस्ताद), अजीत कुमार, राहुल कुमार और मनोज यादव खिलाड़ियों के कौशल का आकलन करेंगे। पूरी टीम मिलकर पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण चयन सुनिश्चित करेगी।

वहीं, लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी में चयन प्रक्रिया का नेतृत्व संयोजक प्रिंस कुमार (8051268533) करेंगे। उन्हें सह-संयोजक के रूप में रविंद्र मोहन का सहयोग मिलेगा। इस मैदान पर चयन की जिम्मेदारी मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद रफी, नितेश कुमार सिंह, संजय सिन्हा पिंटू और अशोक कुमार छोटू को सौंपी गई है।

दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार (9334450416) होंगे। प्रत्येक दिन ट्रायल की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल टूर्नामेंट में जीएसी जूनियर ने अंतिम आठ में बनाई जगह

पटना, 11 दिसंबर। जीएसी जूनियर ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली. जीएसी ने ट्रीम्फैंट क्रिकेट एकेडमी को जीएसी जूनियर को 6 विकेट से हराया। जीएसए ग्राउंड पर गुरुवार को प्री क्वार्टरफाइनल का मुकाबला ट्रीम्फैंट क्रिकेट एकेडमी बनाम जीएसी जूनियर के बीच खेला गया।

ट्रीम्फैंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसी जूनियर ने रोहित शर्मा के नाबाद 50 रन बनाकर टीम ने 11.2 ओवर में चार विकेट पर 117 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। रोहित ने 26 गेंद पर पांच चौके व चार छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. विजयी टीम के रोहित शर्मा को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रीमफैंट क्रिकेट एकेडमी: 17.1 ओवर में 117 रन पर आलआउट, कृष 17, रोहित कुमार 18, कर्तव्य कुमार 29, अतिरिक्त 19, अंकित राज 3/5, प्रिंस कुमार 2/17, शिवम कुमार 2/15.
जीएसी जूनियर: 11.2 ओवर में चार विकेट पर 117, चंद्रा 16, राज रोशन 31, रोहित शर्मा नाबाद 50, अतिरिक्त 15, पियूष आनंद 2/23, आदर्श 1/24, अवनिश अरविंद 1/18.

Read More

सोनू संजीत कुमार के शतक से किरण क्रिकेट अकादमी विजयी, कैम्ब्रिज एकेडमी को 5 विकेट से हराया

जहानाबाद: जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एयरोड्रम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किरण क्रिकेट अकादमी, जहानाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराया। सोनू संजीत कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और मुकाबले को जीत दिला दी।

मैच की शुरुआत कैम्ब्रिज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से की। टीम ने निर्धारित 39.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 254 रन बनाए। कैम्ब्रिज की ओर से विक्रमादित्य चौधरी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 96 रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ विजय गुप्ता ने 39 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि निहाल सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। हालांकि बाकी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके और टीम 254 रनों पर सिमट गई।

किरण क्रिकेट अकादमी की ओर से आर.के. ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा सोनू संजीत कुमार ने 2 विकेट लिए और अयुष नंदन ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

सोनू संजीत कुमार की शतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी किरण क्रिकेट अकादमी की शुरुआत जोरदार रही। सोनू संजीत कुमार ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से शानदार 100 रन बनाए और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। उनके साथ अंकुल नवीन कुमार ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली।

कप्तान आर.के. ने भी 24 गेंदों पर 47 रनों की तूफ़ानी पारी खेलकर मैच को पूरी तरह अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। टीम ने 34.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। कैम्ब्रिज की ओर से रोहित लेगी ने सबसे सफल गेंदबाज़ी की और 7.2 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट चटकाए। देव संजीव राज और कप्तान आदित्य रिपु कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया, लेकिन वे विरोधी बल्लेबाजों को रोक नहीं सके।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.