KRIDA NEWS

Neeraj Chopra लुसाने डाइमंड लीग में लेंगे हिस्सा, प्रतियोगिता के बाद करवाएंगे सर्जरी, देश को एक बार फिर होगी पदक की उम्मीद

Neeraj Chopra

पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के दो हफ्ते बाद स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) गुरुवार को लुसाने डाइमंड लीग मीट में फिर भाग लेंगे और अगले महीने सत्रांत डाइमंड लीग ट्रॉफी को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे।

लंबे समय से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे नीरज ने आठ अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता था। उन्होंने तीन साल पहले तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 साल के नीरज ने शनिवार को लुसाने में डायमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी जिसके कारण अब उनकी सर्जरी पर फैसला सत्र की समाप्ति के बाद होगा। नीरज 2022 में डाइमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में ‘विनर-टेक-ऑल’ डाइमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।

मौजूदा सत्र का डाइमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें डाइमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में शीर्ष छह में रहना होगा। पांच सितंबर को ज्यूरिख में एक और डाइमंड लीग प्रतियोगिता होनी है जिसमें पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा भी शामिल है। दस मई को दोहा डाइमंड लीग में वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहने से वह सात अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं।

आठ अगस्त को ओलंपिक फाइनल के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में प्रशिक्षण शुरू कर दिया और चोट की समस्या के बावजूद इस सत्र को शानदार तरीके से समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। नीरज ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘मैं डाइमंड लीग से पहले प्रशिक्षण के लिए स्विट्जरलैंड आया। सौभाग्य से मेरी चोट गंभीर नहीं हुई क्योंकि मैंने उसका अतिरिक्त ध्यान रखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अधिकतर अन्य एथलीटों की तरह अपना सत्र जारी रखने के बारे में सोचा। सत्र समाप्त होने में अभी एक महीना बाकी है। मैं अपने खाली समय में डॉक्टरों के पास जाऊंगा।’’ नीरज का मुकाबला लुसाने में शीर्ष खिलाड़ियों से होगा जिसमें पेरिस ओलंपिक फाइनल में शीर्ष छह में जगह बनाने वाले पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। केवल पाकिस्तान के अरशद नदीम ही इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे जिन्होंने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर एथलेटिक्स जगत को चौंका दिया था।

नदीम सात जुलाई को पेरिस डाइमंड लीग में 84.21 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। यह एकमात्र डाइमंड लीग प्रतियोगिता और साथ ही ओलंपिक के अलावा एकमात्र टूर्नामेंट था जिसमें नदीम ने इस सत्र में हिस्सा लिया था। वह तालिका में पांच अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। तोक्यो में रजत पदक जीतने के बाद पेरिस में 88.50 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहने वाले वाडलेच डाइमंड लीग खिताब को बचाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है और वह लंबे थ्रो करने में सक्षम हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 88.54 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता था और वह अपने करियर में पहले ही 90 मीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में आये 197 खिलाड़ी

पटना, 21 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के छठे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए दूसरा सेलेक्शन ट्रायल रविवार यानी 21 दिसंबर को कुरथौल के एसडीवी पब्लिक स्कूल में संपन्न हो गया।

टीमों का चयन सुमन अग्रवाल, प्रवीण सिन्हा, रामभगत और आर्यन कुमार के द्वारा किया गया। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि तीसरा सेलेक्शन ट्रायल 26 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे से हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी, फुलवारीशरीफ में होगा। दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में कुल 197 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 95 खिलाड़ी अंडर-12 और 102 खिलाड़ी अंडर-15 में भाग लिया। अंडर-12 में 22 और अंडर-15 में 51 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

चयनित खिलाड़ी
अंडर-15 : शान कुमार, प्रिंस कुमार , प्रांजल कुमार सिंह, युवराज सिंह, आयुष राज, श्रेयांश कुमार, अनुराग नारायण, रुनित सिन्हा, विनीत सिंह, रोहित कुमार, अमन राज, अमित कुमार, साहिल कुमार, आयुष राज, सचिन कुमार, नमन भारती, पीयूष रंजन, चिराग झा, साहित नारायण, शिवा मल्होत्रा, शुभम कुमार, अस्तित्व चंद्रा, दिवाकर कुमार, प्रियांशु कुमार सिंह, रोहित कुमार झा, आनंद राज, आशीष कुमार, रयान अनवर, सार्थक राज, रेयांश राज, हर्ष राज, रितिक राज, आदर्श कुमार, सारस कुमार, हर्ष कुमार, सचिन कुमार, शुभम कुमार, गोलू कुमार, अमनदीप सिंह, आदर्श कुमार सिंह, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार, स्वणिक, पीयूष आनंद, रजनीश कुमार, अंश राज, राहुल राज, श्रीजन राज, सुमित कुमार, आयुष कुमार केसरी, आयुष राज।अंडर-12 : आदित्य प्रकाश, अभिषेक कुमार, शशांक शेखर, आदित्य कुमार, रेयांश कुमार, अमन उत्कर्ष, यश राज, कृष्णा सिद्धार्थ राय, आयुष कुमार, अभिनव आर्या, हर्ष भूषण, आशु कुमार, जीत ज्योति, यश राज, कृष्णा, आदित्य कुमार, पुष्कर पांडेय, शुभम कुमार, प्रतीक शर्मा, साहिल कुमार, आशीष राज, आरव कुमार।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के दीपेश कुमार का धमाकेदार प्रदर्शन, कूच बिहार ट्रॉफी में जड़ा शतक

पटना: पटना स्थित बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के होनहार बल्लेबाज़ दीपेश कुमार ने बिहार के लिए खेलते हुए अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में दीपेश ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरी पारी में नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली।

दीपेश का बल्ला पहली पारी में भी जमकर बोला था, हालांकि वह शतक से चूक गए। पहली पारी में उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली। दीपेश के इस शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन की बदौलत बिहार की टीम ने त्रिपुरा को 337 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की।

दीपेश के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रिंस कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “दीपेश ने जिस तरह का आत्मविश्वास और संयम दिखाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। हमें उम्मीद है कि वह आने वाले मुकाबलों में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और बिहार के साथ-साथ देश का नाम रोशन करेगा। मेरी शुभकामनाएं हमेशा उसके साथ हैं।”कोच प्रिंस कुमार ने आगे कहा कि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी खिलाड़ियों को उच्च स्तर के क्रिकेट के लिए तैयार करने के उद्देश्य से लगातार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारी एकेडमी से आने वाले समय में कई और खिलाड़ी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करेंगे। हम खिलाड़ियों को हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।”

उन्होंने अंत में बताया कि एकेडमी में खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है, जहां रहने और खाने की पूरी व्यवस्था है। इसके अलावा यहां टर्फ विकेट, अंडरग्राउंड प्रैक्टिस सुविधा, नाइट प्रैक्टिस और किसी भी समय अभ्यास करने की व्यवस्था मौजूद है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में इस एकेडमी से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

Read More

राजगीर महोत्सव 2025: 21 दिसंबर को होगी क्रिकेट प्रतियोगिता, तैयारियाँ पूरी

राजगीर (नालंदा): बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव 2025 की शुरुआत हो चुकी है। यह महोत्सव 19 से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत 21 दिसंबर को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर के मैदान में किया जाएगा।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में नालंदा जिले के आठ स्कूलों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में रोज़ मैरी लैंड स्कूल, आरपीएस स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, बड़ी पहाड़ी स्कूल, पी.एल. साहू स्कूल, त्रिथंकर महाबिहार विद्या मंदिर, यू.एम.वी. स्कूल और अंबेडकर स्कूल को शामिल किया गया है।

राजगीर महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता का संयोजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के सहयोग से किया जा रहा है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के उद्देश्य से आज परवेज़ मुस्तफा और मो. साबिर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर के मैदान और पिच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राउंड की तैयारियों का जायज़ा लिया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए, ताकि प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके।

Read More

6वीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप का भव्य आगाज, डिजिटल इंडिया, जल जीवन व स्वच्छ भारत वारियर्स ने जीत के साथ की शुरुआत

पटना: मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार को महिला क्रिकेट के पांच दिवसीय महाकुंभ का आगाज हुआ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम एवं सी ए बी ग्राउंड पर आयोजित छठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी, सहकारिता व वन पर्यावरण मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी और स्थानीय विधायक संजय गुप्ता ने किया।

अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्र निर्माण, युवाओं और खेल संस्कृति के प्रेरणास्रोत के रूप में याद किया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ने हमेशा महिला सशक्तिकरण और खेलों को बढ़ावा देने की बात कही और आज महिला क्रिकेटरों का मैदान पर उतरना उसी सोच का सजीव उदाहरण है। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह मंच न केवल प्रतिभा निखारने का अवसर है, बल्कि बिहार से राष्ट्रीय स्तर तक महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाने की दिशा में मजबूत कदम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया। जबकि स्वागत व आभार व्यक्त सह संयोजक विकास कुमार गोल्डी ने किया।इस अवसर पर रंजन यादव, मुकेश पासवान, जेपी मेहता, संतोष मिश्रा, वर्षा पांडे, कंचन कुमारी, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, रमेश गुप्ता, सचिन राणावत, नितेश दत्त तिवारी, सुमित शर्मा, कुंदन कुमार, ज्योति गुप्ता, मोहित श्रीवास्तव, विपुल कुमार, रेणु कुमारी, सुमित झा, फणिभूषण प्रसाद, अजय निषाद, पटना महानगर से अजय मुन्ना, पवन गुप्ता, शिवेंदु सिंह, धनंजय कुमार डॉ अभिराम शर्मा, डॉ रवि आदि मौजूद रहे।

पहला मैच
अग्निपथ राइजिंग स्टार बनाम डिजिटल इंडिया थंर्डर के बीच खेला गया। अग्निपथ राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिजिटल इंडिया कप्तान आंद्री के शानदार 84 और ममता राय के 34 रन की मदद से 20 ओवर में चार विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी अग्निपथ राइजिंग की टीम डिजिटल के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. प्लेयर आफ द मैच विजेता टीम की आंद्री को चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर
डिजिटल इंडिया थंर्डर: 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन, आंद्री 84, निक्की कुमारी 14, अंशिका राज 12, ममता राय, 34, अतिरिक्त 40, शिवांगी 1/43, मुस्कार कुमारी वर्मा 1/24.
अग्निपथ राइजिंग स्टार: 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन, आदीश्री अग्रवाल 45, प्राची 35, अतिरिक्त 45, अनुष्का सिंह 3/19, उज्जवला प्रकाश 3/33, निक्की कुमारी 2/18.

दूसरा मैच
पीएम आवास लेजेंड बनाम जल जीवन स्ट्राइक्स के बीच खेला गया। पीएम आवास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ।निर्धारित 18 ओवर में दो विकेट खोकर 84 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी जल जीवन स्ट्राइकर्स ने यशिता सिंह के नाबाद 56 रन की बदौलत लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर 10.5 ओवर में हासिल कर लिया. प्लेयर आफ द मैच यशिता रहीं।

संक्षिप्त स्कोर
पीएम आवास लेजेंड: 18 ओवर में 2 विकेट पर 84 रन, सिमरन नाबाद 34, अनामिका राज नाबाद 22, अतिरिक्त 15, सौम्या अखौरी 1/17, यशिता सिंह 1/9.
जल जीवन स्ट्राइक्स: 10.5 ओवर में एक विकेट पर 87 रन, यशिता सिंह नाबाद 56, अंजली चौधरी 18, अतिरिक्त 7.

तीसरा मैच
आयुष्मान भारत स्टार्स और स्वच्छ भारत वारियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में आयुष्मान भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 106 रन बना। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वच्छ भारत वारियर्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। विजेता टीम के आस्था पांडे को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर
आयुष्मान भारत स्टार्स: 20 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन, अंकिता कुमारी 30, अवंतिका शर्मा 17, शिवा सिंह नाबाद 24, अतिरिक्त 26, आस्था पांडे 2/14, हेमा कशिश 1/10, अंजलि कुमार 1/19, गीतांजलि 1/12
स्वच्छ भारत वारियर्स: 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन, आस्था पांडे 57, गीतांजलि 10, अतिरिक्त 17, वैष्णवी सिंह 1/20, अराध्या प्रियदर्शनी 1/40, इशा गुप्ता 1/6, अवंतिका 1/21, सौम्या 1/4.

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.