जहानाबाद, 29 अगस्त 2024: गुरुकुल स्पोर्ट्स क्लब जहानाबाद ने आगामी कौशल्या देवी अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ी और एक टीम मैनेजर शामिल हैं, जो इस प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगे।
इस टीम के कप्तान के रूप में अभिनव अकेला और उप कप्तान के रूप में मो•अतित उल्लाह का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों की चयनित टीम से उम्मीद की जा रही है कि वे प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन खेल क्षमता का प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम को सफलता की ओर ले जाएंगे।
गुरुकुल स्पोर्ट्स क्लब की ओर से खिलाड़ियों और टीम मैनेजर को बधाई दी गई है और सभी को प्रतियोगिता में शुभकामनाएं दी गई हैं। क्रिकेट प्रेमियों और क्लब समर्थकों की नजर अब इस टीम की ओर है, जो अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने की उम्मीद कर रही है।
टीम की घोषणा इस प्रकार की गई है:
आदित्य गौतम
प्रिंस कुमार
राजीव कुमार
अभिनव अकेला (कप्तान)
सन्नी गिरी
कनिष्क कौशिक
रोहित कुमार
आदित्य नाथ सिंह
मो•अतित उल्लाह (उप कप्तान)
अमन गुप्ता
विशू प्रताप सिंह (विकेटकीपर)
अंकित वर्मा
राज आलम (विकेटकीपर)
आदर्श जैशवाल
सुरुचि कुमारी
टीम मैनेजर: पप्पु यादव