भारतीय घरेलू क्रिकेटरों को ढांचा देने वाले दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) इस बार बदली-बदली सी नजर आएगी। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर दलीप ट्रॉफी में शामिल किया जाता है लेकिन इस बार बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी का पैटर्न ही बदल दिया। इस बार दलीप ट्रॉफी में जोनल टीम के बजाए भारतीय खिलाड़ियों से मौजूद चार टीमें आपस में लडेंगी।
इन चार टीमों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा को छोड़कर भारत के सभी शीर्ष क्रिकेटर शामिल है। इस बार दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का चयन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने किया है। उन्होंने उन सभी खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया है जो भारतीय टीम का हिस्सा है या अपने राज्य के लिए लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद दलीप ट्रॉफी को और ज्यादा महत्व मिलेगा और आपसी प्रतिस्पार्धा भी बढ़ेगी। आपस में खिलाड़ियों को एक साथ समय बिताने का भी मौका मिलेगा। जिससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होगी और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी मिलेगी।
दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर से होने जा रहा है। वहीं, इस टूर्नामेंट का समापन 19 सितंबर को होगा। दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के मुकाबले आंन्ध्र प्रदेश के अनंतपुर और बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद ही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी।
दलीप ट्रॉफी के लिए ऐसी है चारों टीमें-
इंडिया-ए- शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा , कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत.
इंडिया-बी – अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीसन.
इंडिया-सी – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वारियर.
इंडिया-डी – श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), और सौरभ कुमार.