अखिल बिहार राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में मेगामाइंड्स शतरंज क्लब के द्वारा आज से पटना के गोला रोड स्थित होटल डायमंड इन में आरंभ हुए बिहार राज्य अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चक्र की समाप्ति के बाद सभी वरीय खिलाड़ी अपने-अपने मुकाबले जीतकर आगे चल रहे हैं ।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आयुष राज , सुरोनय दास, देवांश केसरी , रुद्र वीर सिंह , युवान रमन , आकर्ष आनंद , यश रमन एवं ईशान जैसे फिडे रेटेड खिलाड़ी दो चक्र की समाप्ति के बाद दो अंक बनाकर शीर्ष पर चल रहे हैं । वहीं बालिका वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त अंकिता राज , मोहिनी पंडित , आरसी आतिश, धान्वी कर्मकार, वृति वैभव ,आन्या,आराध्या प्रकाश एवं वैभवी वाणी दो अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं।
इसके पूर्व आज सुबह संपन्न हुए उद्घाटन समारोह में होटल डायमंट इन के प्रबंध निदेशक संजीत सौरव एवं अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने युवा खिलाड़ियों के साथ शतरंज की चाल चलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंधक ज्योति सिन्हा,अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार , उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह संयुक्त सचिव विपुल सुभाषि, शशि नंद कुमार, इकबाल आलम, प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नंदकिशोर , सहायक निर्णायक आलोक प्रियदर्शी, वरीय शतरंज खिलाड़ी समीर कुमार, विनय कुमार ,हिमांशु कुमार , विजय कुमार एवं प्रियंका कुमारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।