पटना : पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय जय किशोर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के आज दुसरे और अंतिम दिन के मैचों में बरेजा सारण की टीम ने मलखाचक की टीम को 2-0 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। मैच का उद्घाटन विधान पार्षद श्रीमती अनामिका सिंह के द्वारा किया गया |
विजेता टीम को बिहार फुस्टबॉल फेडरेशन के सचिव श्री सैयद इम्तियाज हुसैन एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष राम बिहारी सिंह एवं भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू द्वारा संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता ट्राफी प्रदान किया गया |
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” एवं सारण सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी श्री करण सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए फुस्टबॉल फुटबॉल के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी |
मैच का संचालन तरुण कुमार सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया | उक्त अवसर पर क्रीडा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजीव रंजन यादव, विकास सिंह, निलेश दत्त तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।