महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 28 से 30 जून के बीच आयोजित हुए आठवीं जूनियर राष्ट्रीय लगोरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बिहार के बालक/ बालिका लगोरी टीम के खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स,पटना के सेमिनार हॉल में किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण, निदेशक श्री पंकज राज मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष श्री दीपक ठाकुर ने किया, जबकि संचालन सचिव रणधीर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अर्चना कुमारी के द्वारा किया गया।
इससे पूर्व सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। आगत अतिथियों का सम्मान लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। बिहार टीम के खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के हर पंचायत में क्लब के माध्यम से खेल को पहुंचाना एकमात्र खेल विभाग का लक्ष्य है। बिहार में खेलों का कल्चर विकसित करना मेरा लक्ष्य है, बिहार सरकार का खेल विभाग खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तत्पर पर है। माननीय खेल मंत्री ने बिहार लगोरी टीम के खिलाड़ी को राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण ने कहा कि विगत दो वर्षों में बिहार में खेलों का माहौल बना है, इसे आगे भी बनाए रखने की आवश्यकता है। बिहार सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर क्लबों का गठन किया जाना है जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को ढेर सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी, आप सबों से आग्रह है कि अपने-अपने पंचायत में विभिन्न खेलों का क्लब गठित करें और उसे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से निबंध करावे ताकि आने वाले समय में आपके खेलों को भी सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने नेशनल जूनियर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।
लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष श्री दीपक ठाकुर ने कहा कि मात्र एक साल में लगोरी की टीम ने जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक लाकर अपनी क्षमता को साबित किया है, अगर सरकार की ओर से सुविधा मिले तो आने वाले समय में लगोरी की टीम और भी मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करेगी। वहीं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक श्री पंकज राज ने युवाओं को खेल से जुड़ने की अपील की।
लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि लगोरी बिहार के खिलाड़ी पहली बार जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है । बिहार की टीम ने गोवा टीम के साथ टाई मैच खेला वही तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तराखंड की टीम को पराजित किया जबकि मात्र असम की टीम से लीग मैच में पराजित हुई। वहीं सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की टीम से पराजित होकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जबकि लगोरी बालिका की टीम ने महाराष्ट्र, तेलंगाना और नागालैंड की टीम को लीग मैच में हराया, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की टीम को हराया और सेमीफाइनल में गोवा की टीम से पराजित होकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बिहार के खिलाड़ियों को अगर सुविधा मिले तो और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में सीनियर लगोरी प्रतियोगिता, बिहार लगोरी प्रीमियर लीग और सीनियर राष्ट्रीय लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन करना बिहार लगोरी संघ का लक्ष्य है । बिहार लगोरी संघ की अभी 20 जिलों में संगठन कार्य कर रही है जबकि बिहार के 30 जिलों में इस खेल का प्रमोशन किया जा चुका है आने वाले समय में इस खेल के हजारों बच्चे देखने को मिलेंगे ऐसा प्रयास है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुमारी अर्चना ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले तमाम अतिथियों और खिलाड़ियों के प्रति आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अवसर पर लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष संजीव कुमार, अरवल जिला सचिव अविनाश कुमार, जहानाबाद जिला सचिव विकास कुमार, जमुई जिला सचिव श्याम कुमार, नालंदा से जयकुमार सिंह,समस्तीपुर से जितेंद्र कुमार, बेगूसराय से शिवम कुमार, जितेंद्र कुमार, फुलटूश कुमार, दिव्या प्रिया, सुमन कुमारी, भागलपुर से प्रेम प्रकाश सिंह, पटना से रंजीत राज, विनोद कुमार सहित बिहार बालिका और बालक टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे।