KRIDA NEWS

जूनियर नेशनल लगोरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बिहार टीम के खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने किया सम्मानित

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 28 से 30 जून के बीच आयोजित हुए आठवीं जूनियर राष्ट्रीय लगोरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बिहार के बालक/ बालिका लगोरी टीम के खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स,पटना के सेमिनार हॉल में किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण, निदेशक श्री पंकज राज मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष श्री दीपक ठाकुर ने किया, जबकि संचालन सचिव रणधीर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अर्चना कुमारी के द्वारा किया गया।

इससे पूर्व सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। आगत अतिथियों का सम्मान लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। बिहार टीम के खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के हर पंचायत में क्लब के माध्यम से खेल को पहुंचाना एकमात्र खेल विभाग का लक्ष्य है। बिहार में खेलों का कल्चर विकसित करना मेरा लक्ष्य है, बिहार सरकार का खेल विभाग खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तत्पर पर है। माननीय खेल मंत्री ने बिहार लगोरी टीम के खिलाड़ी को राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण ने कहा कि विगत दो वर्षों में बिहार में खेलों का माहौल बना है, इसे आगे भी बनाए रखने की आवश्यकता है। बिहार सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर क्लबों का गठन किया जाना है जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को ढेर सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी, आप सबों से आग्रह है कि अपने-अपने पंचायत में विभिन्न खेलों का क्लब गठित करें और उसे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से निबंध करावे ताकि आने वाले समय में आपके खेलों को भी सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने नेशनल जूनियर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष श्री दीपक ठाकुर ने कहा कि मात्र एक साल में लगोरी की टीम ने जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक लाकर अपनी क्षमता को साबित किया है, अगर सरकार की ओर से सुविधा मिले तो आने वाले समय में लगोरी की टीम और भी मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करेगी। वहीं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक श्री पंकज राज ने युवाओं को खेल से जुड़ने की अपील की।

लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि लगोरी बिहार के खिलाड़ी पहली बार जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है । बिहार की टीम ने गोवा टीम के साथ टाई मैच खेला वही तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तराखंड की टीम को पराजित किया जबकि मात्र असम की टीम से लीग मैच में पराजित हुई। वहीं सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की टीम से पराजित होकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जबकि लगोरी बालिका की टीम ने महाराष्ट्र, तेलंगाना और नागालैंड की टीम को लीग मैच में हराया, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की टीम को हराया और सेमीफाइनल में गोवा की टीम से पराजित होकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बिहार के खिलाड़ियों को अगर सुविधा मिले तो और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में सीनियर लगोरी प्रतियोगिता, बिहार लगोरी प्रीमियर लीग और सीनियर राष्ट्रीय लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन करना बिहार लगोरी संघ का लक्ष्य है । बिहार लगोरी संघ की अभी 20 जिलों में संगठन कार्य कर रही है जबकि बिहार के 30 जिलों में इस खेल का प्रमोशन किया जा चुका है आने वाले समय में इस खेल के हजारों बच्चे देखने को मिलेंगे ऐसा प्रयास है।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुमारी अर्चना ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले तमाम अतिथियों और खिलाड़ियों के प्रति आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।

इस अवसर पर लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष संजीव कुमार, अरवल जिला सचिव अविनाश कुमार, जहानाबाद जिला सचिव विकास कुमार, जमुई जिला सचिव श्याम कुमार, नालंदा से जयकुमार सिंह,समस्तीपुर से जितेंद्र कुमार, बेगूसराय से शिवम कुमार, जितेंद्र कुमार, फुलटूश कुमार, दिव्या प्रिया, सुमन कुमारी, भागलपुर से प्रेम प्रकाश सिंह, पटना से रंजीत राज, विनोद कुमार सहित बिहार बालिका और बालक टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे।

Read More

बिहार में पहली बार आयोजित होगा ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप, 700 से अधिक निशानेबाज लेंगे हिस्सा

पटना :- बिहार में पहली बार 15 से 19 सितंबर तक 9वीं ईस्ट जोन निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नालंदा जिले के राजगीर स्थित सोलह सिंह शूटिंग एकेडमी में होगी। इस आयोजन की जिम्मेदारी बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन को सौंपी गई है।

भारतीय शूटिंग संघ, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत इस प्रतियोगिता में बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और असम के लगभग 700 से अधिक निशानेबाज भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल के मैच इंडोर शूटिंग रेंज राजगीर में आयोजित होंगे, जबकि 25 मीटर फायर पिस्टल, 50 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल इवेंट्स का आयोजन पटना स्थित विक्रम सिंह शूटिंग कॉम्प्लेक्स में होगा।

प्रतियोगिता में बिहार के करीब 110 निशानेबाज अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगामी राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जगह बनाने का मौका मिलेगा। बिहार के लगभग 250 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उद्घाटन समारोह 15 सितंबर को सुबह 10 बजे आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र करेंगे। इस मौके पर ओलंपिक खिलाड़ी-सह-विधायकसुरेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1968 में हुई थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को निशानेबाजी से जोड़ना और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।

Read More

रूपक कुमार बने लोजपा (रामविलास) खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश प्रभारी की भी मिली जिम्मेदारी

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने संगठन विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए रूपक कुमार को राष्ट्रीय सचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शंकर शर्मा (लंकेश) द्वारा जारी किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शंकर शर्मा (लंकेश) ने कहा कि रूपक कुमार की सक्रियता और नेतृत्व क्षमता से न केवल बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश में भी संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। रूपक कुमार ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे और युवाओं को खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। रूपक की इस नियुक्ति पर पार्टी नेताओं ने भी बधाई दी है।

आपको बता दें कि रूपक कुमार अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। खेल जगत में उनके अनुभव से संगठन को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।

 

Read More

पटना में खेलो इंडिया जोनल आर्चरी टूर्नामेंट का भव्य समापन, शुभम दास और प्राप्ति वेटेबल ने जीता स्वर्ण

पटना :- पाटलिपुत्र खेल परिसर में 13 और 14 सितंबर तक आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। यह टूर्नामेंट पहली बार बिहार में आयोजित किया गया, जिसमें छह राज्यों और विभिन्न बोर्डों के कुल 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

फाइनल दिन खेले गए कंपाउंड प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग का स्वर्ण आरएसपीबी के शुभम दास ने जीता। रजत झारखंड के दिव्यांशु सिंह को मिला, जबकि कांस्य बिहार के विक्रम कुमार के हिस्से आया। चौथे स्थान पर एसपीएसबी के एमडी आदिल रहे।
महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की प्राप्ति वेटेबल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। झारखंड की संगीता कुमारी मुर्मू ने रजत, राज अदिति कुमारी ने कांस्य जीता और सलोनी उरांव चौथे स्थान पर रहीं।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। स्वर्ण विजेता को ₹20,000, रजत विजेता को ₹15,000, कांस्य विजेता को ₹10,000 और चौथे स्थान पर रहने वाले को ₹5,000 की राशि दी गई।

समापन समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार, भारतीय तीरंदाजी संघ के कंपटीशन डायरेक्टर हरेश कुमार, बिहार ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष नूतन कुमारी और अंजलि कुमारी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, एसपीएसबी, आरएसपीबी और सीएसईबी से 200 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 350 प्रतिभागी शामिल हुए। अकेले बिहार से 72 खिलाड़ी (36 पुरुष व 36 महिला) मैदान में उतरे।

Read More

खेलो इंडिया आर्चरी टूर्नामेंट मुंगेर की अंशिका ने जीता स्वर्ण, पुरुष वर्ग में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने मारी बाजी

पटना, 13 सितंबर 2025 : पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 के पहले दिन बिहार की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। मुंगेर की अंशिका कुमारी ने महिला रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। वहीं पुरुष रिकर्व वर्ग में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने स्वर्ण पर निशाना साधा।

दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार बिहार में किया गया है, जिसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सहित एसपीएसबी, आरएसबी और सीएसईबी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल 350 प्रतिभागी, प्रशिक्षक और तकनीकी अधिकारी प्रतियोगिता का हिस्सा बने हैं। इसमें 200 पुरुष और 120 महिला तीरंदाज शामिल हैं। केवल बिहार से 72 खिलाड़ी (36 पुरुष और 36 महिला) भाग ले रहे हैं।

पहले दिन के परिणाम (रिकर्व वर्ग):

महिला वर्ग:

  • स्वर्ण – अंशिका कुमारी (बिहार)
  • रजत – रूम विश्वास (पश्चिम बंगाल)
  • कांस्य – बसंती महतो (पश्चिम बंगाल)चौथा स्थान – प्रज्ञा दलाई (उड़ीसा)

पुरुष वर्ग:

  • स्वर्ण – गोल्डी मिश्रा (झारखंड)
  • रजत – कृष्ण पिंगा (झारखंड)
  • कांस्य – आकाश राज (छत्तीसगढ़)
  • चौथा स्थान – शुभम कुमार (बिहार)

विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिए गए। स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹20,000, रजत विजेताओं को ₹15,000, कांस्य विजेताओं को ₹10,000 और चौथे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को ₹5,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

सम्मान समारोह में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर, निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक  हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, अंजलि कुमारी, बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आजय कुमार और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को पदक और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.