Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

जूनियर नेशनल लगोरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बिहार टीम के खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने किया सम्मानित

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 28 से 30 जून के बीच आयोजित हुए आठवीं जूनियर राष्ट्रीय लगोरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बिहार के बालक/ बालिका लगोरी टीम के खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स,पटना के सेमिनार हॉल में किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण, निदेशक श्री पंकज राज मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष श्री दीपक ठाकुर ने किया, जबकि संचालन सचिव रणधीर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अर्चना कुमारी के द्वारा किया गया।

इससे पूर्व सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। आगत अतिथियों का सम्मान लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। बिहार टीम के खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के हर पंचायत में क्लब के माध्यम से खेल को पहुंचाना एकमात्र खेल विभाग का लक्ष्य है। बिहार में खेलों का कल्चर विकसित करना मेरा लक्ष्य है, बिहार सरकार का खेल विभाग खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तत्पर पर है। माननीय खेल मंत्री ने बिहार लगोरी टीम के खिलाड़ी को राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण ने कहा कि विगत दो वर्षों में बिहार में खेलों का माहौल बना है, इसे आगे भी बनाए रखने की आवश्यकता है। बिहार सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर क्लबों का गठन किया जाना है जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को ढेर सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी, आप सबों से आग्रह है कि अपने-अपने पंचायत में विभिन्न खेलों का क्लब गठित करें और उसे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से निबंध करावे ताकि आने वाले समय में आपके खेलों को भी सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने नेशनल जूनियर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष श्री दीपक ठाकुर ने कहा कि मात्र एक साल में लगोरी की टीम ने जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक लाकर अपनी क्षमता को साबित किया है, अगर सरकार की ओर से सुविधा मिले तो आने वाले समय में लगोरी की टीम और भी मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करेगी। वहीं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक श्री पंकज राज ने युवाओं को खेल से जुड़ने की अपील की।

लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि लगोरी बिहार के खिलाड़ी पहली बार जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है । बिहार की टीम ने गोवा टीम के साथ टाई मैच खेला वही तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तराखंड की टीम को पराजित किया जबकि मात्र असम की टीम से लीग मैच में पराजित हुई। वहीं सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की टीम से पराजित होकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जबकि लगोरी बालिका की टीम ने महाराष्ट्र, तेलंगाना और नागालैंड की टीम को लीग मैच में हराया, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की टीम को हराया और सेमीफाइनल में गोवा की टीम से पराजित होकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बिहार के खिलाड़ियों को अगर सुविधा मिले तो और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में सीनियर लगोरी प्रतियोगिता, बिहार लगोरी प्रीमियर लीग और सीनियर राष्ट्रीय लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन करना बिहार लगोरी संघ का लक्ष्य है । बिहार लगोरी संघ की अभी 20 जिलों में संगठन कार्य कर रही है जबकि बिहार के 30 जिलों में इस खेल का प्रमोशन किया जा चुका है आने वाले समय में इस खेल के हजारों बच्चे देखने को मिलेंगे ऐसा प्रयास है।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुमारी अर्चना ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले तमाम अतिथियों और खिलाड़ियों के प्रति आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।

इस अवसर पर लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष संजीव कुमार, अरवल जिला सचिव अविनाश कुमार, जहानाबाद जिला सचिव विकास कुमार, जमुई जिला सचिव श्याम कुमार, नालंदा से जयकुमार सिंह,समस्तीपुर से जितेंद्र कुमार, बेगूसराय से शिवम कुमार, जितेंद्र कुमार, फुलटूश कुमार, दिव्या प्रिया, सुमन कुमारी, भागलपुर से प्रेम प्रकाश सिंह, पटना से रंजीत राज, विनोद कुमार सहित बिहार बालिका और बालक टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे।

Read More

बिहार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते 10 पदक

हरियाणा के लोहारू में 1 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित 34वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से नया इतिहास रच दिया। बिहार की टीम ने कुल 10 पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया, जिसमें 4 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।

पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची:

स्वर्ण पदक विजेता: समीर आलम, विकास कुमार, धनंजय कुमार, सुरेश प्रसाद

रजत पदक विजेता: गोविंद कुमार, शुभम कुमार, अंशु कुमारी

कांस्य पदक विजेता: मनोहर चौधरी, मो. साहिल, शुभम सिंह

इन खिलाड़ियों ने अपने कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और खेल के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

बिहार स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सत्या प्रकाश, सचिव मनोज कुमार और अन्य सदस्यों ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, “बिहार के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस उपलब्धि से हमें गर्व है और हम खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए हरसंभव सहयोग देंगे।”

बिहार के खिलाड़ियों की इस सफलता पर खेल जगत से लेकर राज्य के नागरिकों ने खुशी जताई है। राज्य सरकार से भी उम्मीद है कि वह इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उचित सुविधाएं प्रदान करेगी ताकि भविष्य में वे और ऊंचाइयों को छू सकें। बिहार के खेल इतिहास में यह जीत लंबे समयतक याद रखी जाएगी।

 

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 के चौथा सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, सेलेक्टेड प्लेयरों की लिस्ट जारी

पटना, 5 जनवरी। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए राजीव क्रिकेट एकेडमी, राजीवनगर, पटना में आयोजित चौथे सेलेक्शन ट्रायल में कुल 113 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 36 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया। 

चौथे सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन ललित कुमार, राज्य कर अपर आयुक्त और शशि शेखर सिन्हा, राज्य कर उपायुक्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सेलेक्शन ट्रायल सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया। सभी अतिथियों को आयोजन सचिव नवीन कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि अबतक हुए चार सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों का बेहतर रिस्पांस आयोजन समिति को मिला है। उन्होंने कहा कि हमारा खिलाड़ियों को आगे लाकर मैच का प्लेटफॉर्म देने का अभियान रंग ला रहा है और उदीयमान खिलाड़ी आगे आ रहे हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी पटना जिला के स्कूलों के छात्र हैं। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर आते हैं और उसी से सारे दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। अबतक हुए ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी ने अनुशासनहीनता नहीं दिखाई जो इस लीग की सफलता का एक परिचायक है।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है-

बैट्समैन : अनमोल तिवारी, साहिल आलम, प्रशांत कुमार, रक्षित सिंह (विकेटकीपर), पवन कुमार, भविष्य कुमार, समीर कुमार, अमन राज (विकेटकीपर), श्याम कुमार, आर्यन सिंह (विकेटकीपर), आयुष राज, विनायक कुमार, अनिकेत प्रकाश, अगस्त्या, आयुष्मान जैन, सौरभ चौधरी, अर्णव राज, रजनीश, रेयांश केसरी, सनील।

गेंदबाज : अजीत सोरेन, पीयूष कुमार, सोहन श्रीवास्तव, पृथ्वीश रंजन, हिमांशु कुमार, अभिरुप राज, अनुभव कुमार, अंश राज, आशीष कुमार, रिषभ राज, रुपेश, रवि, विनय, रजनीश, प्रियांशु, करण।

Read More

पटना में होगा क्रिकेट का महाकुंभ: दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी से

पटना: क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी 2025 को पटना के DCACA मैदान, बलुआ, नियोरागंज में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए है, जो अपनी क्रिकेट कौशल को बड़े मंच पर दिखाना चाहते हैं।

इस टूर्नामेंट को Prarambhika World School द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी, और सभी मैच 25 ओवर के लीग प्रारूप में खेले जाएंगे।

पुरस्कार और मान्यता

खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों ने शानदार पुरस्कारों की घोषणा की है:

🏆 विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी

📜 सभी फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र

🥇 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मेडल

🏅 मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी

🏏 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को बैटिंग ग्लव्स

🎯 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को जूते

🎽 मैन ऑफ द सीरीज़ को दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक जर्सी

खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं

इस टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं:

🏠 हॉस्टल सुविधा

🍴 स्पोर्ट्स डाइट के साथ कैंटीन

🚍 परिवहन सुविधा उपलब्ध

पंजीकरण और एंट्री फीस

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एंट्री फीस ₹8,000/- निर्धारित की गई है। पंजीकरण के लिए इच्छुक टीमों और खिलाड़ियों से जल्द संपर्क करने की अपील की गई है।

📍 स्थान: DCACA, बलुआ, नियोरागंज, बलुआ, पटना – 801113

📞 संपर्क करें: +91 7903319578

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देगा, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी मौका प्रदान करेगा। आयोजकों का मानना है कि यह टूर्नामेंट युवाओं के क्रिकेट करियर में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को

पटना, 4 जनवरी। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। यह सेलेक्शन ट्रायल पटना के राजीवनगर स्थित राजीव क्रिकेट एकेडमी (वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर) के ग्राउंड पर सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। 

इसकी जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूल के छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। खिलाड़ी अपने कीट सहित आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र व दो पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि दूसरे ट्रायल से तीन टीमों का गठन किया जायेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.