पटना, 28 जुलाई। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में श्रीराम खेल मैदान दानापुर ग्राउंड पर चल रही सिमरिक देवी मेमोरियल क्रिकेट सीरीज में पाटलिपुत्र पैटियर्स और श्रीराम खेल मैदान ने विजेता होने का गौरव हासिल किया है। अंडर-12 में पाटलिपुत्र पैटियर्स ने मगध फ्रंट रनर्स पर 5-0 की बढ़त ली।
अंडर-15 कैटेगरी में श्रीराम खेल मैदान लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट पर 4-0 की बढ़त ले ली है। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी।
अंडर-12 कैटेगरी के अंतर्गत खेले गए मैच में पाटलिपुत्र पैटियर्स ने मगध फ्रंट रनर को 8 विकेट से हराया। मगध फ्रंट रन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18.5 ओवर में 89 रन बनाये। पाटलिपुत्र पैटियर्स ने 11.2 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमृत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मगध फ्रंट रनर : 18.5 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट दिव्यांश 35, रेयांश 19, अमृत 1/17
पाटलिपुत्र पैटियर्स : 11.2 ओवर में 2/93 अमृत 51, कान्हा हरिओम 1/35, समर 1/45