पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बी डिवीजन लीग के फाइनल मैच में श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की टीम ने मालसलामी एकादश को 9 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। यह फाइनल मैच जगजीवन स्टेडियम, दानापुर में खेला गया।
टॉस जीतकर माल सलामी एकादश ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका निर्णय सही साबित नहीं हुआ क्योंकि पूरी टीम प्रणव कुमार के घातक गेंदबाजी के आगे 83 रनों पर सिमट गई। मालसलामी के लिए रोहित ने 40, प्रवीण ने 14 रन बनाए। श्री गुरू गोविंद सिंह कॉलेज के लिए प्रणब ने 4 विकेट, मोहम्मद राशिद ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री गोविंद सिंह कॉलेज की टीम ने 1 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत और ट्रॉफी अपने नाम की। आदित्य ने 39 और मोहम्मद नियाज ने 33 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। श्री गुरू गोविंद सिंह कॉलेज के लिए प्रणव कुमार को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को स्टेट ड्राइव के पार्टनर प्रेम खन्ना, प्रीमियर लीग के अध्यक्ष आनंद मधुकर, पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर, कोषाध्यक्ष सुनील पासवान ,रजनीकांत शुक्ला एवं पी डी सी ए के अन्य पदाधिकारीयों ने ट्रॉफी प्रदान की।