पटना: बिहार की राजधानी पटना में जन्में ऋषि राज (Rishi Raj) का चयन भारतीय टीम में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में बिहार के ऋषि राज का चयन किया गया है। ऋषि इससे पहले भूटान, नेपाल और थाईलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से भारतीय टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश के लिए भारतीय टेनिस बॉल टीम में शामिल किया गया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मुकाबले आगरा में खेले जाएंगे। यह तीनों मुकाबले लगातार 21, 22 और 23 जुलाई को खेला आगरा के एकलव्य स्टेडियम में खेला जाएगा। इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए ऋषि भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं।
क्रीड़ा न्यूज ने भारतीय टेनिस बॉल खिलाड़ी ऋषि राज ने की बातचीत
क्रीड़ा न्यूज के ए़डिटर उज्जवल कुमार सिन्हा से भारतीय टेनिस बॉल टीम के खिलाड़ी ऋषि राज ने बताया कि आगरा में होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के लिए वो काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलना एक सपना जैसा है और जब आप लगातार देश के लिए प्रदर्शन करते हैं तब जो खुशी मिलती है वो शब्दों में बयां नहीं कर सकता। ऋषि ने बताया कि उन्हें जब भी देश के लिए खेलना का मौका मिला उन्होंने हमेशा अपना 110 प्रतिशत दिया है।
टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ने दी बधाई
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में चयन होने के बाद टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव जावेद अनवर ने ऋषि राज को बधाई एंव शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऋषि ने अपने प्रदर्शन से सभी को गौरवान्वित किया है। मुझे खुशी है कि बिहार का खिलाड़ी देश के साथ विदेश में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। ऋषि के भारतीय टीम में चयन होने के बाद परिवार में पूरा हर्षो उल्लास का माहौल है।