July 10, 2025
No Comments
पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार यानी 9 जुलाई को खेले गए मैचों में एलबीएस सीसी, वाईएसी सिटी और ब्लू स्टार सीसी ने जीत हासिल की। एलबीएस सीसी ने ईगल सीसी को 6 विकेट, वाईएसी सिटी ने एफसीआई को 9 विकेट और ब्लू स्टार सीसी ने भंवर पोखर सीसी को 81 रन से हराया।
अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में ईगल सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये। जवाब में एलबीएस सीसी की टीम 14.5 ओवर में चार विकेट पर 112 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अंकुश (17 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर– ईगल सीसी : 35 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट, आदित्य शेखर 12, जयश राज 27, अभिषेक राज 18, अतिरिक्त 34, आदित्य सहाय 1/19, प्रिंस 2/13, अंकुश 5/5! एलबीएस सीसी : 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 112 रन, संकेत संयम 17, आदित्य सहाय नाबाद 23, अंकुश कुमार 17, शक्ति राज नाबाद 28, अतिरिक्त 15, अभिषेक राज 2/28, जयश राज 1/20
जेनेक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए ब्लू स्टार सीसी ने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये। जवाब में भंवर पोखर सीसी की टीम 19.5 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शशि कुमार (21 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर– ब्लू स्टार सीसी : 34.0 ओवर में 186 रन, आकर्ष राज 27, अरमान 16, अमित कुमार 14, अंश राज 22, शिवम कुमार 12, शिवम कुमार यादव 13, शशि कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 48, अमृत 1/27, अदव्य वर्धन 3/26, अर्थव सिंह 2/42, कार्तिक चौधरी 2/24! भंवर पोखर सीसी : 19.5 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, प्रकाश कुमार 40, अदव्य वर्धन 29, अतिरिक्त 15, शशि कुमार 5/20, आर्यन कुमार 2/27, अंश राज 1/17, सोनू बाबू 1/16
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एफसीआई ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 76 रन बनाये। जवाब में वाईएसी सिटी ने 10.4 ओवर में 1 विकेट पर 77 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एश्वर्य मोदी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।
संक्षिप्त स्कोर– एफसीआई : 20.4 ओवतर में 76 रन पर ऑल आउट, आयुष्मान जैन 11, साहिल कुमार 13, रौशन कुमार 10, अतिरिक्त 35, हिमांशु कुमार 1/21, अब्दुल मजीद 1/18, एश्वर्य मोदी 4/3, प्रत्यूष राज 1/4, स्मिता गौरव 1/15! वाईएसी सिटी : 10.4 ओवर में 1 विकेट पर 77 रन, अंकुश राज 27, आयुष अनुपम नाबाद 26, प्रकाश राज नाबाद 11, दिलखुश 1/21