पटना, 23 जुलाई। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में 23 जुलाई यानी मंगलवार से श्रीराम खेल मैदान दानापुर ग्राउंड पर सिमरिक देवी मेमोरियल क्रिकेट सीरीज का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन नीरज कुमार और प्रतिमा देवी ने किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त सचिव नवीन कुमार ने किया। पहले दिन खेले गए मुकाबले में श्री राम खेल मैदान और पाटलिपुत्र पैटियर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
अंडर-15 कैटेगरी में पहला मैच लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और श्री राम खेल मैदान के बीच खेला गया। टॉस लर्निंग स्कूल क्रिकेट ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्री राम खेल मैदान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 20 ओवर में 112 रन पर ऑल ऑलट हो गई। इस तरह श्री राम खेल मैदान ने इस मैच को 24 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रुपेश को दिया गया।
अंडर-12 कैटेगरी में पहला पाटलिपुत्र पैटियर्स और मगध फ्रंट रनर के बीच खेला गया। पाटलिपुत्रा पैटियर्स ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवर में 112 रन बनाये। जवाब में मगध फ्रंट रनर की टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गई। हरिओम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
श्री राम खेल मैदान : 25 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन, रौनक 32, आयुष 39, रवि 15, रुपेश 17, अभिनव 2/33, करण 1/37
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट करण 37, अशद 19,विनय 2/16,आशीष 2/14, रौनिक 1/22
पाटलिपुत्र पैटियर्स : 25 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट रेयांस 12, विशेष 14, समर 16, दिव्यांशु 16, अतिरिक्त 24, कान्हा 3/20, आर्यन 3/16
मगध फ्रंट रनर : 20.2 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट अमृत 10, दिव्यांशु 10, आर्यन 10, चंदन 2/16, हरिओम 5/16, विवान 2/10