Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Champions Trophy : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को पाकिस्तान आने के लिए मनाने का काम आईसीसी पर छोड़ा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल की शुरुआत में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए मनाने का काम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर छोड़ दिया है। पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार कोलंबो में हाल ही में हुई आईसीसी की बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को मंजूरी दी गई थी लेकिन कार्यक्रम और प्रारूप पर चर्चा नहीं हुई।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने अब वह कर दिया है जो चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के रूप में उससे अपेक्षित था। उसने प्रतियोगिता का मसौदा कार्यक्रम और प्रारूप सौंप दिया है तथा प्रतियोगिता के लिए बजट भी सौंप दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब यह आईसीसी पर निर्भर है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को कितनी जल्दी प्रसारित, चर्चा और अंतिम रूप देते हैं। पीसीबी ने मसौदा कार्यक्रम में भारत के सभी मैचों की मेजबानी लाहौर में करने का सुझाव दिया है जिसमें सेमीफाइनल (अगर भारत क्वालीफाई करता है) और फाइनल भी शामिल है।’’

एक अन्य सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के रूप में आईसीसी के साथ अपनी रुचि के दस्तावेज में सभी विवरण पहले ही सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पीसीबी ने अपनी ओर से आईसीसी को कर से जुड़े नियमों, स्थल चयन और इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान में भारतीय टीम की मेजबानी के लिए अपनी सरकार से मंजूरी के बारे में लिखित रूप से जानकारी दी है।’’

सूत्र ने खुलासा किया कि पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने आईसीसी बैठकों के इतर बीसीसीआई सचिव जय शाह या किसी अन्य बीसीसीआई अधिकारी के साथ कोई औपचारिक बैठक नहीं की लेकिन बैठकों के दौरान नकवी और शाह के बीच बातचीत सौहार्दपूर्ण रही।

पीसीबी ने अब टूर्नामेंट के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने और घोषित करने तथा बीसीसीआई से यह पुष्टि प्राप्त करने का काम आईसीसी पर छोड़ दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं। आईसीसी ने अपने टूर्नामेंट बजट में सप्लीमेंटरी (पूरक) खर्चे को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रखा है जिसमें भारतीय टीम के पाकिस्तान के बाहर अपने मैच खेलने की संभावना भी शामिल है।

बीसीसीआई ने हमेशा से कहा है कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना पूरी तरह से सरकार का फैसला है और यहां तक ​​कि पीसीबी की मेजबानी में हुए 2023 एकदिवसीय एशिया कप में भारत ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ के आधार पर अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। मसौदा कार्यक्रम के अनुसार संभावित सेमीफाइनल और फाइनल सहित भारत के सभी मैच लाहौर में निर्धारित किए गए हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच एक मार्च को निर्धारित किया गया है। इस बीच अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में खेलने का आश्वासन दे दिया है।

आईसीसी की वार्षिक बोर्ड बैठक में भाग लेने कोलंबो गए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ और सीईओ नसीब खान ने नकवी से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया। पीसीबी ने कहा, ‘‘उन्होंने अध्यक्ष से कहा कि अफगानिस्तान अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए उत्सुक है क्योंकि वे पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई के टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला करने पर कुछ देशों के भारत की राह पर चलने की अटकलों के बीच उन्होंने यह आश्वासन दिया।’’

Read More

क्रिकेट खिलाड़ियों को डीएलसीएल का दिवाली उपहार, खिलाड़ियों को मिलेगा मुफ़्त आवासीय सुविधा एवं प्रशिक्षण

ग़रीब और किसान परिवार के क्रिकेटरों के लिए डीएलसीएल ने मुफ़्त आवासीय सुविधा एवं मुफ़्त प्रशिक्षण का समुचित व्यवस्था किया गया है।

डीएलसीएल ने एमसीए (मिशन क्रिकेटर्स एकेडमी) की स्थापना किया गया है जिसमे ग़रीब मेधावी खिलाड़ियों के लिये मुफ़्त आवासीय एवं प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। डीएलसीएल ने ग़रीब एवं किसान परिवार के खिलाड़ियों के लिये मुफ़्त आवासीय सुविधा के साथ मुफ़्त प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है।

डीएलसीएल चेयरमेन श्री गणेश दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कई ऐसे मेधावी क्रिकेटर्स हैं जिनके पास टैलेंट तो है लेकिन वह उच्च स्तरीय प्रशिक्षण पाएँ इसके लिए वह खर्च करने में सक्षम नहीं हैं जिसके कारण उनका क्रिकेटर बनने का सपना या तो अधूरा रह जाता या फिर टूट जाता है।

श्री दत्त ने बताया एमसीए (मिशन क्रिकेटर्स एकेडमी) में उच्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए अनुभवी कोच के साथ साथ आधुनिक उपकरणों का व्यवस्था किया गया है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। खिलाड़ियों को ठहरने के लिए एक खिलाड़ी को एक बेड की व्यवस्था, खाने में संतुलित आहार, जिम की व्यवस्था, बोलिंग मशीन एवं कई अन्य आधुनिक उपकरणों का व्यवस्था किया गया है जो बिल्कुल मुफ़्त है, किसी भी खिलाड़ी से रहने के, खाने के, प्रशिक्षण, मैच एवं जिम के लिए कोई रक़म नहीं लिया जाएगा। इक्षुक खिलाड़ी जॉइन करने के लिए अपना बायोडाटा 9810288775 पर व्हाट्सप अथवा dlcloffice@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

ग़रीब मेधावी खिलाड़ियों को डीएलसीएल ने दिया बंपर उपहार

> मेधावी खिलाड़ियों को मुफ्त हॉस्टल सुविधा

> मेधावी इक्षुक खिलाड़ियों को मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण।

> रहना, खाना, खेलना, अभ्यास, मैच, बोलिंग मशीन, जिम सुविधा एवं रात्रि अभ्यास बिल्कुल मुफ्त

Read More

पटना जिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में ओपन माइंड ए बिरला स्कूल को चार पदक

पटना, 30 अक्टूबर। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के छात्र व छात्राओं ने पटना जिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में दो रजत समेत चार पदक अपने नाम किये। जायद अंजार ने दोहरा पदक अपने नाम किया।

अथराब वरेनयम (1 सी) ने फ्लोर एक्सरसाइज इवेंट में कांस्य, जायद अंजार ( कक्षा 3 सी) ने फ्लोर एक्सरसाइज और वोलटिंग टेबुल स्पर्धा में रजत पदक आरुष शर्मा (कक्षा 4 बी) ने वोल्टिंग टेबल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

पदक विजेता छात्र व छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के निदेशक अमन कुमार और प्राचार्य पलजिंदर सिंह पॉल ने कहा कि आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतेंगे। इन दोंनो ने कहा कि ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में न केवल बेहतर शिक्षा की व्यवस्था है पर इससे अलग खेल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में बढ़ने के लिए पूरा प्रोत्साहन दिया जाता है।

Read More

TN मिश्रा मेमोरियल वेटरन्स क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मीडिया 11 ने किया अपने नाम, एम फूड्स को हराकर जीती ट्रॉफी

पटना: TN मिश्रा मेमोरियल वेटरन्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पटना के मनोज कमालिया स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मीडिया 11 ने एम फूड्स को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एम फूड्स 129 रनों पर ऑल आउट हो गई। रेहान खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 40 रन बनाए। उन्होंने अपने टीम के लिए शानदार पारी खेली। सुजय ने 20 रन का योगदान दिया। मीडिया 11 के तरफ से विश्वा ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

मीडिया 11 ने 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट अंतिम गेंद पर मुकाबले को जीत लिया। मीडिया 11 के तरफ से विश्वा ने 20 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि धीरज और डिंपल ने क्रमशः 15 और 18 रन बनाए। एम फूड्स के रिहान खान ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 9 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं सुजय ने भी 12 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिल सके।

विश्वा को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) चुना गया, जबकि रिहान खान को पूरे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।

ट्रॉफी का वितरण बिहार सॉफ्टबॉल के सचिव ज्योति कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने खेल के माध्यम से सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। वहीं फाइनल मैच का उद्घाटन Wjai के राष्ट्रीय सचिव मधूप मनी पीकू ने किया। इस दौरान कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Read More

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टेस्ट मैच संपन्न, अजय के शतक से बिहार ए बनी विजेता

पटना: बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा 26 और 27 अक्टूबर को सदीसोपुर ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय टेस्ट मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा, लेकिन बिहार ए टीम ने डीएलएस नियमों के तहत बढ़त बनाकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

बिहार ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 5 विकेट पर 327 रन बनाकर पारी घोषित की। अजय कुमार ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। अन्य महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बल्लेबाजों में अनंत कुमार (66), धर्मेंद्र कुमार (44) और श्यामजी पांडेय (नाबाद 50) शामिल रहे।

बिहार बी टीम जब जवाबी पारी में उतरी, तब बारिश के कारण खेल रुक गया, और उनकी पारी 4 विकेट पर 86 रन पर समाप्त हुई। राजनाथ कुमार (25), विकास (14) और दीपक कुमार (24) ने कुछ योगदान दिया। गेंदबाजी में अजय कुमार ने 2 विकेट चटकाए।

मैच का परिणाम ड्रॉ रहा, लेकिन बिहार ए की बढ़त के कारण उन्हें विजेता घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय कुमार को दिया गया, जिसे बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार और संयुक्त सचिव अजय कुमार ने सम्मानित किया।

विजेता टीम को बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमितेश कुमार, संयुक्त सचिव अजय कुमार, सदस्य प्रभात कुमार, बिहार के कोच प्रवीण कुमार सिन्हा ने ट्रॉफी बिहार ए टीम को प्रदान किया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.