अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में आज से बिहार राज्य अंडर 07 शतरंज प्रतियोगिता आरम्भ हो गई। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार स्कूल ऑफ चेस में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आये अंडर 07 आयुवर्ग के नौनिहालों ने अपनी शतरंज प्रतिभा दिखलाना शुरू कर दिया। तीन दिनों तक चलनेवाली इस शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में छह जबकि बालिका वर्ग में पांच चक्र खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में कुल 47 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
आज खेले गए दो चक्रों की समाप्ति के उपरांत बालक वर्ग में दो अंक लेकर सात खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। वही बालिका वर्ग में दो अंको के साथ चार खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
इसके पूर्व आज सुबह प्रतियोगिता का उद्घाटन अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार एवं पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह ने युवा खिलाड़ियों के साथ शतरंज की बाजी खेलकर की। इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, संयुक्त सचिव नन्दकिशोर, शिवप्रिय भारद्वाज,शशिनन्द कुमार, इकबाल आलम के अतिरिक्त वेद प्रकाश,आलोक प्रियदर्शी, प्रियंका कुमारी, शतरंज प्रशिक्षक आशीष राज, मिन्हाजुल होदा,साकेत चौधरी, प्रेरणा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे।
आज दूसरे चक्र में खेले गए मुकाबलों के मुख्य परिणाम इस प्रकार हैं:
खगड़िया की स्वास्तिका सिंह (2) ने किशनगंज की अमायरा रहमान (1) को, पटना की देविशा आनंद (2)ने पटना की ही रुहानिका (1) को , पूर्णिया की कियारा गोलेचा (2) निपटना की याशिका सिंह (1) को एवं पटना की वंशिका माहेश्वरी (2) ने पटना की ही कृषा कीर्ति (1) को हराया।
वहीं बालक वर्ग में दरभंगा के आदर्श (2) ने दरभंगा के ही सातवेक संग्राम को (1), पटना के आरुष (2) ने पटना के ही रुद्र प्रताप (1)को, पटना के अयांश (2) ने दरभंगा के शिद्दीक (1) को, पूर्णिया के शिवांश धैर्य (2) ने खगड़िया के हर्षित (1) को, पटना के कार्तिकेय (2) ने दरभंगा के तेजस प्रज्ञान (1) को, लखीसराय के कृष्णा (2) ने पटना के विदित (1) को, बेगूसराय के विष्णु वैभव (2) ने पटना के रेयांश राज (1) को पराजित किया।