गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम में खेले जा रहे U-19 SUMMER CUP CRICKET TOURNAMENT के दूसरे मैच में आनंद हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी को 66 रनों से हराया। आनंद हाई परफॉर्मेंस सेंटर की तरफ से बाबुल आर्या ने शानदार शतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आनंद हाई रफॉर्मेंस सेंटर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर बाबुल आर्या के धमाकेदार शतक के बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का स्कोर किया। जिसमें बाबुल ने 101 रनों की पारी खेली। उसके अलावा प्रतीक राज ने 35 रन बनाए। मगध पैंथर के लिए सूरज ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध पैंथर की टीम 131 रन ही बना सकी। जिसमें राहुल ने 31 और मुकुंद ने 26 रन बनाए। आनंद हाई परफॉर्मेंस की तरफ से मनीष और शानू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके और मुकाबले को 66 रनों से जीत लिया।