टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान को लगातार दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यूएसए से सुपर ओवर में मिली हार के बाद भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब आलम ऐसा हो गया है कि अगर पाकिस्तान टीम अपना अगला मैच हार जाती है तब वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
वहीं यूएसए अपना तीसरा मैच जीतने में सफल रहता है तब भी पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट से छुट्टी हो जाएगी। पाकिस्तान के पास अभी मौका है सुपर-8 में क्वालीफाई करने का। अगर पाकिस्तान अपने दोनों मैच में जीत हासिल करती है तब शायद वह क्वालीफाई करने में कामयाब हो जाए।
ग्रुप ए में खेले गए मुकाबले में भारत और यूएसए की टीम ने दो मुकाबले में दो जीत हासिल की। वहीं पाकिस्तान की टीम को दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम पर सवाल उठने लगे। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस टीम को आड़े हाथों लिया। लगातार अलोचना झेलने के बाद भी पाकिस्तान की टीम अगर अपने अगले दोनों मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तब वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। पाकिस्तान को दोनों मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा।
जानें कैसे बचेगी पड़ोसियों की नैया
पाकिस्तान और कनाडा के बीच 11 जून को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान टीम को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। जिससे पाकिस्तान के रनरेट में सुधार हो सके। अभी पाकिस्तान का रनरेट -0.274 है। अगर इस रनरेट को प्लस में लाना है तब इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा। अगर आज पाकिस्तान की टीम 80 से 100 रनों से या चेज करते हुए 12 से 14 ओवर में जीत जाती है तब शायद पाकिस्तान टीम का रनरेट प्लस में आ जाए। वहीं 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान अगर बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तब वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई भी कर जाएगी।
पाकिस्तान टीम पर मंडरा रहा है टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान अभी तक जीत हासिल नहीं कर पाई है। लगातार मिली दो हार के बाद पाकिस्तान पर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान की टीम अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाई है जिसके लिए जानी जाती है। अगर पाकिस्तान की टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करने में नाकामयाब रहती है तब तो वह बाहर हो जाएगी।
इस वर्ल्ड कप में बहुत से ऐसे मुकाबले को देखने को मिले, जिसने अपने से रैंकिंग में ऊपर की टीम के साथ उलटफेर कर दिया। यूएसए ने जब पाकिस्तान को हराया, उससे पहले कोई सोच भी नहीं सकता है कि पाकिस्तान की टीम यूएस से हार जाएगी। क्रिकेट की यही खूबसूरती है मैदान पर जो अच्छा खेला विजेता वही बनता है।
अंशु कुमार