Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

T20 World Cup 2024: West Indies Steamrolls Uganda, Notches Up Second Biggest Win Margin

West Indies dominated over Uganda. West Indies has registered their second win of the ongoing T20 World Cup 2024. Uganda has been clueless against West Indies and they bundled out for just 39. Akeal Hosein took fifer to secure an easy victory over Uganda. 

West Indies won the toss and batted first. They have managed to score a decent total on board. With the batter’s combined performance, the Indies scored 173 and lost 5 wickets. Johnson Charles scored 44, Russell made 30, Powell contributed 23, and Pooran & Rutherford scored 22. 

After dominating in the first innings, West Indies bowlers took charge and bowled out Uganda for 39. Akeal Hosein took 5 wickets and secured their 2nd win in this mega event. 

One win away from Qualify for super-8

West Indies has won their first two matches. Indies need one win to qualify for super-8. If Windies win against New Zealand, they will easily enter in the next round. West Indies have 4 points and team run rate is +3.574.

 

Read More

गया जिला क्रिकेट संघ की एनुअल जनरल मीटिंग संपन्न

गया: गया जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक का आयोजन होटल सम्राट में हुआ, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री पुलस्कार सिंह ने की। बैठक में गया जिला क्रिकेट लीग और अन्य क्रिकेट गतिविधियों पर चर्चा की गई।

बैठक में अंपायरिंग वर्कशॉप का आयोजन, चयन समिति का गठन, टर्फ विकेट का रखरखाव, और अंडर-16, अंडर-19 तथा सीनियर खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग मैचों की योजना बनाई गई। इसके साथ ही, सभी रजिस्टर्ड क्लबों को लड़कियों के क्रिकेट को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान, दिसंबर महीने में “विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला क्रिकेट लीग” के शुभारंभ की भी घोषणा की गई।

बैठक में गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव असद शाहीन, उपसचिव अशोक यादव, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी तथा 20 रजिस्टर्ड क्लबों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इन पदाधिकारियों में मंगल कुमार, राजेश कुमार एड, चंद्र प्रकाश, बबलू कुमार, सैयद शाहरुख जफर, आफताब आलम, शुभम कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, एब्यूजर पठान, अमन कुमार और उज्जवल कुमार शामिल थे।

Read More

पोस्टल रैपिड चेस टूर्नामेंट 9 नवम्बर से पटना में

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में , डाक विभाग , पटना के सौजन्य से आगामी 9नवम्बर से 10 नवम्बर  तक बिहार डाकशतरंज अकादमी के द्वारा पटना के आर ब्लॉक स्थित भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहनमालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र में राज्य स्तरीय पोस्टल  रैपिड चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है I

इस दो दिवसीय रैपिडशतरंज प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुल ₹25000 /- की नगद इनामी राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की जाएगी I रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 15+ 10 के टाइम फॉर्मेट पर खेली जाएगी I आयोजकों द्वारा इस प्रतियोगिता में केवल मात्र 100 खिलाड़ियों को ही प्रवेश की अनुमति है I प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024 है I  

प्रतियोगिता में भाग लेने के  इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी हेतु प्रतियोगिता के निदेशक शशिनंद कुमार से उनके मोबाइल नंबर 8252653545 पर संपर्क कर सकते हैं I 

Read More

क्रिकेट खिलाड़ियों को डीएलसीएल का दिवाली उपहार, खिलाड़ियों को मिलेगा मुफ़्त आवासीय सुविधा एवं प्रशिक्षण

ग़रीब और किसान परिवार के क्रिकेटरों के लिए डीएलसीएल ने मुफ़्त आवासीय सुविधा एवं मुफ़्त प्रशिक्षण का समुचित व्यवस्था किया गया है।

डीएलसीएल ने एमसीए (मिशन क्रिकेटर्स एकेडमी) की स्थापना किया गया है जिसमे ग़रीब मेधावी खिलाड़ियों के लिये मुफ़्त आवासीय एवं प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। डीएलसीएल ने ग़रीब एवं किसान परिवार के खिलाड़ियों के लिये मुफ़्त आवासीय सुविधा के साथ मुफ़्त प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है।

डीएलसीएल चेयरमेन श्री गणेश दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कई ऐसे मेधावी क्रिकेटर्स हैं जिनके पास टैलेंट तो है लेकिन वह उच्च स्तरीय प्रशिक्षण पाएँ इसके लिए वह खर्च करने में सक्षम नहीं हैं जिसके कारण उनका क्रिकेटर बनने का सपना या तो अधूरा रह जाता या फिर टूट जाता है।

श्री दत्त ने बताया एमसीए (मिशन क्रिकेटर्स एकेडमी) में उच्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए अनुभवी कोच के साथ साथ आधुनिक उपकरणों का व्यवस्था किया गया है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। खिलाड़ियों को ठहरने के लिए एक खिलाड़ी को एक बेड की व्यवस्था, खाने में संतुलित आहार, जिम की व्यवस्था, बोलिंग मशीन एवं कई अन्य आधुनिक उपकरणों का व्यवस्था किया गया है जो बिल्कुल मुफ़्त है, किसी भी खिलाड़ी से रहने के, खाने के, प्रशिक्षण, मैच एवं जिम के लिए कोई रक़म नहीं लिया जाएगा। इक्षुक खिलाड़ी जॉइन करने के लिए अपना बायोडाटा 9810288775 पर व्हाट्सप अथवा dlcloffice@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

ग़रीब मेधावी खिलाड़ियों को डीएलसीएल ने दिया बंपर उपहार

> मेधावी खिलाड़ियों को मुफ्त हॉस्टल सुविधा

> मेधावी इक्षुक खिलाड़ियों को मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण।

> रहना, खाना, खेलना, अभ्यास, मैच, बोलिंग मशीन, जिम सुविधा एवं रात्रि अभ्यास बिल्कुल मुफ्त

Read More

पटना जिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में ओपन माइंड ए बिरला स्कूल को चार पदक

पटना, 30 अक्टूबर। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के छात्र व छात्राओं ने पटना जिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में दो रजत समेत चार पदक अपने नाम किये। जायद अंजार ने दोहरा पदक अपने नाम किया।

अथराब वरेनयम (1 सी) ने फ्लोर एक्सरसाइज इवेंट में कांस्य, जायद अंजार ( कक्षा 3 सी) ने फ्लोर एक्सरसाइज और वोलटिंग टेबुल स्पर्धा में रजत पदक आरुष शर्मा (कक्षा 4 बी) ने वोल्टिंग टेबल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

पदक विजेता छात्र व छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के निदेशक अमन कुमार और प्राचार्य पलजिंदर सिंह पॉल ने कहा कि आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतेंगे। इन दोंनो ने कहा कि ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में न केवल बेहतर शिक्षा की व्यवस्था है पर इससे अलग खेल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में बढ़ने के लिए पूरा प्रोत्साहन दिया जाता है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.