KRIDA NEWS

T20 World Cup 2024: West Indies Steamrolls Uganda, Notches Up Second Biggest Win Margin

West Indies dominated over Uganda. West Indies has registered their second win of the ongoing T20 World Cup 2024. Uganda has been clueless against West Indies and they bundled out for just 39. Akeal Hosein took fifer to secure an easy victory over Uganda. 

West Indies won the toss and batted first. They have managed to score a decent total on board. With the batter’s combined performance, the Indies scored 173 and lost 5 wickets. Johnson Charles scored 44, Russell made 30, Powell contributed 23, and Pooran & Rutherford scored 22. 

After dominating in the first innings, West Indies bowlers took charge and bowled out Uganda for 39. Akeal Hosein took 5 wickets and secured their 2nd win in this mega event. 

One win away from Qualify for super-8

West Indies has won their first two matches. Indies need one win to qualify for super-8. If Windies win against New Zealand, they will easily enter in the next round. West Indies have 4 points and team run rate is +3.574.

 

Read More

11वीं सब जूनियर बिहार स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, गया की टीम ने दोनों वर्गों में मारी बाजी

गया। ओपन माइंड्स ए बिरला स्कूल, गया में आयोजित तीन दिवसीय 11वीं सब जूनियर बिहार स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का सफल समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गया जिला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किया।

लड़कों के वर्ग में पटना की टीम उपविजेता रही, जबकि भोजपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं, लड़कियों के वर्ग में उपविजेता का खिताब मुजफ्फरपुर ने जीता और पटना की टीम तीसरे स्थान पर रही। व्यक्तिगत पुरस्कारों में अवंतिका कुमारी को लड़कियों का “सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” और पटना के देवराज को लड़कों का “सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” घोषित किया गया।

इस चैंपियनशिप में पूरे बिहार से 20 टीमों ने भाग लिया, जिसमें करीब 350 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ 14 अगस्त की संध्या को बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी एवं मगध मेडिकल नर्सिंग कॉलेज के कार्यकारी निदेशक रणवीत राज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

टूर्नामेंट की सफलता में गया जिला की कई गणमान्य हस्तियों का योगदान रहा, जिनमें मनोरमा देवी (विधायिका बेलागंज), रणजीत राज ( मगध मेडिकल नर्सिंग कॉलेज के कार्यकारी निदेशक), सोशल वर्कर नायर अहमद, सैफ सिद्दीकी, सुबोध कुमार और मृत्युंजय कुमार रहे।

फाइनल मुकाबलों के अवसर पर मुख्य अतिथियों में मोती करीमी (प्रेसिडेंट, गया ओलंपिक संघ), आक़िब जिया (प्रिंसिपल, ओपन माइंड्स स्कूल), विनय कुमार (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री, बिहार बास्केटबॉल संघ), जितेंद्र कुमार ( सेक्रेटरी, गया जिला एथलेटिक संघ), सौरव कुमार (सेक्रेटरी, भागलपुर बास्केटबॉल संघ), अभिजीत कुमार (टेक्निकल हेड, बिहार बास्केटबॉल संघ), धीरज कुमार, दीपक कुमार,राजीव कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसकी जानकारी गया जिला बास्केटबॉल संघ के मीडिया मैनेजर शाहरुख जफर ने दी।

Read More

दिल्ली में नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की टीम रवाना

पटना: राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में इस बार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी, पटना की 15 सदस्यीय टीम शनिवार शाम को आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। टीम की कमान अमन शर्मा के हाथों में है, जबकि संतोष कुमार गुप्ता उपकप्तान एवं विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।

टीम इस प्रकार है –
अमन शर्मा (कप्तान), संतोष कुमार गुप्ता (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), आयुष रंजन, ऋषभ यादव, अंकित सिंह, पार्थ, सनी कुमार, रोहित आंबेडकर, अंशु कुमार, सनी यादव, श्रेयांश बाबू कृष्णम, सुमित कुमार, जैकी यदुवंशी, आदित्य राज और विराज शिवकांत। टीम के साथ कोच प्रवीण कुमार सिन्हा, मैनेजर प्रभात कुमार और फिजियो आकाश कुमार भी गए हैं।

टूर्नामेंट की खास बातें
इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए हर मैच में चार विशेष ट्रॉफियां दी जाएंगी।मैन ऑफ द मैच, फाइटर ऑफ द मैच, गेम चेंजर ऑफ द मैच और बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच। फाइनल में विजेता और उपविजेता टीम को बड़ी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। कोच और सपोर्ट स्टाफ के लिए भी विशेष अवार्ड रखे गए हैं।

खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आयोजन समिति ने रहने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की है। सभी प्रतिभागियों को दिन में तीन बार भोजन (नाश्ता, लंच और डिनर) उपलब्ध कराया जाएगा।

Read More

पुनः भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनाए गए सतीश राजू

पटना: आज 16 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी ने सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजकों की घोषणा की जिसमे भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की कमान पुनः सतीश राजू को सौंपी गई। उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सतीश राजू को मिठाई खिलाकर एवं अंग वस्त्र देकर अपनी शुभकामनायें देते हुए विश्वास व्यक्त किया की सतीश राजू इस नए कार्यकाल में क्रीड़ा प्रकोष्ठ को एक नयी ऊंचाई में ले जाने का काम करेंगें |

ज्ञात हो को सतीश राजू पिछली टीम में भी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक थे। यह बतौर प्रदेश संयोजक उनका तीसरा कार्यकाल है एवं विगत पांच वर्षों में उनके नेतृत्व में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार के खिलाड़ियों के उत्थान हेतु सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित हुए एवं सभी खेलों का बड़े पैमाने पर आयोजन हुआ। इनके नेतृत्व में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ियों हेतु खेल का आयोजन किया गया। जैसे महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप, महिला एवं पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप, प्रत्येक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप, महिला एवं पुरुष ताईकांडो चैंपियनशिप समेत दर्जनों खेलो का आयोजन किया गया।

इसके साथ साथ राजू ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु प्रत्येक वर्ष खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया साथ ही साथ राजू ने दिव्यांग खिलाड़ियों के मनोबल हेतु दिव्यांग खिलाड़ी सम्मान समारोह का भी आयोजन किया। खेल खिलाड़ियों के साथ साथ सतीश राजू ने कोरोना जैसी महामारी में पूरे लॉकडाउन जरूरतमंदों को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के माध्यम से भोजन का प्रबंध किया इसके साथ साथ भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा सतीश राजू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।

पुनः सतीश राजू के प्रदेश संयोजक बनने पर बिहार के विभिन्न खेल एसोसिएशन समेत खिलाड़ियों में काफी हर्ष है क्यूंकि श्री राजू सदैव खिलाड़ियों के हित हेतु बिहार में खेल आयोग के गठन एवं खिलाड़ियों के समस्याओं को उचित स्थान पर उठाते रहे है।

सतीश राजू के संयोजक बनने पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी धीरेंद्र सिन्हा, राजेश यादव, मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, अंकुर वर्मा, विकास कुमार गोल्डी ,जे पी मेहता , विकास सिंह ,निलेश दत्त तिवारी, कुणाल गुप्ता, सज्जन कुमार, कुंदन कुमार,मोहित श्रीवास्तव, सचिन राणावत, विपुल सिंह, अजय मुन्ना, धनंजय, डॉ रवि, प्रेम प्रकाश, रेणु देवी, रमेश गुप्ता, आनंद सिन्हा, सुमित झा, कंचन कुमारी, कर्मवीर कुमार, राहुल कुमार, एवं अन्य पदाधिकारीयों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया।

Read More

सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह 25 अगस्त को 

पटना, 16 अगस्त। टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 25 अगस्त को स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से दी।

इन दोनों ने बताया कि इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, समाजसेवी, शिक्षाविद् समेत अपनी लेखनी के द्वारा बिहार के खेल के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले खेल पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा।

विजय शर्मा ने कहा कि टर्निंग प्वायंट शिक्षा के क्षेत्र में छात्र व छात्राओं को उनके कैरियर में टर्निंग लाने के लिए उसे उचित प्लेटफॉर्म तो देता ही है। साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पिछले पांच सालों से स्कूल क्रिकेट लीग के द्वारा उदीयमान क्रिकेटरों के कैरियर में टर्निंग लाने का काम कर रहा है।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन अपना 25वां सालगिरह मना रहा है और वह इसे यादगाार बनाना चाहता है। इसी के तहत पिछले दिनों कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें कई स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन समेत सम्मान समारोह भी शामिल है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है।

कासा पिकोला रेस्टूरेंट के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि हमारी कंपनी राज्य के खेल के विकास में अपना सहयोग प्रदान करती रहती है और आगे भी इसका पूरा निर्वहन होगा। उन्होंने कहा कि हमलोग सामाजिक व्यक्ति हैं और समाज से जुड़े रहने का खेल भी एक अच्छा जरिया है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.