Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

“Sahil Rawat Makes India Proud: Selected for World Table Tennis Championship!”

Sonipat, 12th June 2024 – Orchids The International School, Sonipat Campus’s Xth grade student, Sahil Rawat has bagged two Gold medals in the prestigious South Asian Table Tennis Academy Championship, organized by the Sri Lanka Table Tennis Association. Sahil won duo Gold in U15 Teams and U15 Doubles categories and qualified for the World Table Tennis Championship 2024. He will be representing India at the Global forum, which will be held in Peru on June 16th, 2024.

Sahil Rawat emerged as the winner amongst many participants from various South Asian countries including Bangladesh, India, Pakistan, Sri Lanka, and the Maldives. He showcased exceptional skill and determination at the South Asian Table Tennis Academy Championship, highlighting his hard work and commitment to the sport.

Sahil has been practicing Table Tennis persistently for 8 years and aims to become the World’s number one Table Tennis Player. His goal is to represent and win a medal for the country in the Olympic sports. So far, Sahil has secured overall 2 International medals and 15+ Domestic medals in his Table Tennis Career. Currently, he is being coached by Peter Nilson, Veer Saran, Manisha Verma, and Halim from PSPB Table Tennis Academy.

Delighted to represent India at an International Championship, Sahil expressed, “I am super excited and honoured that I have got this golden opportunity to represent my country at the World Table Tennis Championships. My hardwork and rigorous efforts have paid off. I am thankful to my coaches Peter Nilson, Veer Saran, Manisha Verma, and Halim, and Orchids The International School and my parents, who have collectively played a crucial role in supporting my table tennis journey. They have encouraged me to perform better, and motivated me to aim higher.”

Orchids The International School Celebrates Sahil Rawat’s Selection for World Table Tennis Championship

Speaking about Sahil’s achievement, Romita Sharma, Principal of Orchids The International School, Sonipat campus said, “We are immensely proud of Sahil’s achievements and wish him continued success in his future endeavors. His dedication and hardwork serves as an inspiration to all students at Orchids The International School and across India. Sahil will be representing India in the World Table Tennis Championship in Peru on June 16th, 2024 and we wish him to come out with flying colours at the tournament and make India proud.”

Representing Orchids The International School, Piyush Ranjan Rai, VP Academics-Sports said, “At Orchids The International School, we believe education goes beyond textbooks. Our innovative sports curriculum cultivates critical thinking and instills sportsmanship, nurturing well-rounded individuals with a passion for athletics. Sahil’s remarkable achievement at the International South Asian Table Tennis Academy Championship is a testament to the effectiveness of our approach. We foster a culture of creativity and applaud the dedication displayed by our students in all their pursuits.”

Orchids The International School is committed to discovering the potential of every kind of champion in every student, which empowers them to excel not only academically but also in extracurricular endeavours. The school is committed to nurture the talent and ensure that the students have the tools and encouragement needed to reach their goals and make a positive impact in the world.

Read More

पटना में मेजर ध्यानचंद बालक/बालिका अंडर-17 हॉकी चैम्पियनशिप का उद्घाटन

पटना, 07.10.2024: राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद बालक/बालिका अंडर-17 हॉकी चैम्पियनशिप का उद्घाटन पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ। पहले दिन के मुकाबले में बालक वर्ग में पटना ने सहरसा को 4-0 से मात दी। पटना की ओर से श्लोक वर्मा, निखिल नवीन, सुमन कुमार और आर्यन कुमार ने गोल किए।

बालिका वर्ग में भी पटना की टीम ने कैमूर को 8-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की। खुशी कुमारी ने पहले दो मिनट में दो गोल किए, जबकि कप्तान सिद्धि और अकांक्षा ने क्रमशः 7वें और 10वें, 12वें एवं 18वें मिनट में गोल करके पटना को 6-0 से बढ़त दिलाई।

बिहार खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में भोजपुर को बालक वर्ग में पूर्णिया की टीम न आने पर वॉकओवर मिला, वहीं बालिका वर्ग में बक्सर की टीम न आने से सिवान को वॉकओवर प्राप्त हुआ।

सिवान की टीम ने बक्सर को 6-1 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में श्री नरेश कुमार चैहान और श्री ओम प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का उद्घाटन किया। अगले मैच मंगलवार को सुबह 7 बजे खेले जाएंगे।

Read More

स्व विनय सिंह जी के स्मृति में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ आयोजित करेगी एक दिवसीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप – सतीश राजू 

पटना : कल स्व विनय सिंह जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ एक दिवसीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन दयानंद कन्या उच्च विद्यालय मीठापुर के मैदान पर कल दिनांक 08 अक्टूबर को अपराह्न 03:00 बजे से किया जायेगा।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा की स्व विनय सिंह जी एक समाजसेवी व्यक्ति थे खेल के प्रति उनकी विशेष रुचि थी जिस कारण से उनके पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू एक पांच सदस्यीय कमिटी बनाई गईं जिसमें विकास सिंह, राजीव रंजन यादव, मुकेश पासवान, आनंद सिन्हा एवं बिपुल कुमार शामिल है।

आज क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर राजीव रंजन यादव, विकास कुमार सिंह, बिपुल सिंह, अमीत यादव, सुशील कुमार मौजुद थे।

Read More

डॉ परमेश्वर दयाल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएबी की दोनों टीमें जीतीं

पटना, 7 अक्टूबर। मेजबान क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के खिलाड़ियों का डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार यानी 7 अक्टूबर को खेले गए मैचों में जलवा रहा। इस एकेडमी ने दोनों टीमों रेड एंड ब्लू ने जीत हासिल की। रेड ने करुणा क्रिकेट एडेडमी ए को 107 रन और ब्लू टीम ने करुणा क्रिकेट एकेडमी बी को 98 रन से पराजित किया। रेड टीम के अनिकेश का जलवा रहा। शतकीय पारी खेली और पांच विकेट भी चटकाये।

पहले मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (रेड) ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए अनिकेश के नाबाद 101 रन की बदौलत 22 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाये।शतकीय पारी खेलने वाले अनिकेश ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और पांच विकेट चटकाये और करुणा क्रिकेट एकेडमी ए को 20 ओवर में 85 रन पर समेट दिया। विजेता टीम के अनिकेश को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार करुणा क्रिकेट एकेडमी के कोच ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ब्लू ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए प्रभाकर (72 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 21 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाये। जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी बी की टीम 21 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी। टीएसएफ वेराइटी मेगा मॉल के सीईओ विकास प्रियदर्शी ने प्रभाकर को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
सीएबी रेड : 22 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन, अनिकेश नाबाद 101, रौनक 16, अमन 13, आरव 4/31, राज 1/29

करुणा क्रिकेट एकेडमी ए : 20 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट, आरव 13, आकाश 10, अराध्या 8, अनिकेश 5/26, शुभम 2/1

दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ब्लू: 21 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन, प्रभाकर 72, आर्यन 13, अभिषेक 2/23, शुभम 2/22

करुणा क्रिकेट एकेडमी बी : 21 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन, अभिषेक 21, रमण 2/12, नवीन 2/14

Read More

डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल क्रिकेट में संत माइकल हाईस्कूल रेड की टीम जीती

पटना, 6 अक्टूबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के तत्वावधान में खेले जा रहे डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मुकाबले में संत माइकल हाईस्कूल की टीमें आमने-सामने थीं जिसमें रेड टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम के आरव मिश्रा को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस संत माइकल हाईस्कूल रेड ने टॉस जीता और ब्लू टीम को बैटिंग का न्योता दिया। ब्लू ने पहले बैटिंग करते हुए 13.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाये। जवाब में रेड ने 20.2 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर
संत माइकल हाईस्कूल ब्लू : 13.3 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट अयान रितेश 10, हार्दिक 8, अर्णव 3/29, अविरल 2/11

संत माइकल हाईस्कूल रेड : 20.2 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन, वेदांत 14, शिवम 10, प्रिथिवेश 3/12, अभ्यूदय 2/8

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.