KRIDA NEWS

“Sahil Rawat Makes India Proud: Selected for World Table Tennis Championship!”

Sonipat, 12th June 2024 – Orchids The International School, Sonipat Campus’s Xth grade student, Sahil Rawat has bagged two Gold medals in the prestigious South Asian Table Tennis Academy Championship, organized by the Sri Lanka Table Tennis Association. Sahil won duo Gold in U15 Teams and U15 Doubles categories and qualified for the World Table Tennis Championship 2024. He will be representing India at the Global forum, which will be held in Peru on June 16th, 2024.

Sahil Rawat emerged as the winner amongst many participants from various South Asian countries including Bangladesh, India, Pakistan, Sri Lanka, and the Maldives. He showcased exceptional skill and determination at the South Asian Table Tennis Academy Championship, highlighting his hard work and commitment to the sport.

Sahil has been practicing Table Tennis persistently for 8 years and aims to become the World’s number one Table Tennis Player. His goal is to represent and win a medal for the country in the Olympic sports. So far, Sahil has secured overall 2 International medals and 15+ Domestic medals in his Table Tennis Career. Currently, he is being coached by Peter Nilson, Veer Saran, Manisha Verma, and Halim from PSPB Table Tennis Academy.

Delighted to represent India at an International Championship, Sahil expressed, “I am super excited and honoured that I have got this golden opportunity to represent my country at the World Table Tennis Championships. My hardwork and rigorous efforts have paid off. I am thankful to my coaches Peter Nilson, Veer Saran, Manisha Verma, and Halim, and Orchids The International School and my parents, who have collectively played a crucial role in supporting my table tennis journey. They have encouraged me to perform better, and motivated me to aim higher.”

Orchids The International School Celebrates Sahil Rawat’s Selection for World Table Tennis Championship

Speaking about Sahil’s achievement, Romita Sharma, Principal of Orchids The International School, Sonipat campus said, “We are immensely proud of Sahil’s achievements and wish him continued success in his future endeavors. His dedication and hardwork serves as an inspiration to all students at Orchids The International School and across India. Sahil will be representing India in the World Table Tennis Championship in Peru on June 16th, 2024 and we wish him to come out with flying colours at the tournament and make India proud.”

Representing Orchids The International School, Piyush Ranjan Rai, VP Academics-Sports said, “At Orchids The International School, we believe education goes beyond textbooks. Our innovative sports curriculum cultivates critical thinking and instills sportsmanship, nurturing well-rounded individuals with a passion for athletics. Sahil’s remarkable achievement at the International South Asian Table Tennis Academy Championship is a testament to the effectiveness of our approach. We foster a culture of creativity and applaud the dedication displayed by our students in all their pursuits.”

Orchids The International School is committed to discovering the potential of every kind of champion in every student, which empowers them to excel not only academically but also in extracurricular endeavours. The school is committed to nurture the talent and ensure that the students have the tools and encouragement needed to reach their goals and make a positive impact in the world.

Read More

FIDE World Cup 2025: Ganguly, Sadhwani, Karthik, Pranesh advance; Aronyak Ghosh upsets GM Bartel to force a tiebreak

Fide World Cup 2025: The experienced Surya Shekhar Ganguly, GM Raunak Sadhwani and GM Karthik Venkatraman scored comfortable victories while M Pranesh played out a draw to advance to the second round while IM Aronyak Ghosh defeated GM Mateusz Bartel of Poland to force a tie-breaker in the FIDE World Cup 2025 here on Sunday.

The 42-year-old Ganguly, playing back, knew that Ahmadzada had to take risks to draw level after losing the opening game and the Indian took control of the match by attacking from his opponent’s king side and forced him to resign after just 28 moves and became the first Indian to advance to the second round, where he will face French GM Maxime Vachier-Lagrave of France.

Karthik, who had drawn his opening game against GM Roberto Garia Pantoja on Saturday, forced his opponent to resign after 39 moves to set up a second round clash against compatriot GM Aravindh Chithambaram VR.

Also advancing to the next round was Sadhwani. The 19-year-old from Nagpur had managed to draw the opening game against FM Daniel Barrish of South Africa despite making errors. On Sunday, he made no mistakes to clinch a win with black pieces in 39 moves.

While Ganguly, Sadhwani and Karthik won, 19-year-old Pranesh did not take any unnecessary risk against Kazakhstan’s Satbek Akhmedinov and split the point after 36 moves in a rook-pawn end game.

The FIDE World Cup 2025 is played as a single-elimination knock-out tournament with 206 players from 82 countries vying for the coveted Viswanathan Anand Cup, named after the Indian legend.

Meanwhile, GM Aronyak Ghosh, who lost the first game with black pieces against Bartel, came up with a solid middle game to take the upper hand and then made the advantage count to win the game in 41 moves to keep his campaign alive.

Four other Indian players, Raja Rithvik R, Diptayan Ghosh, Lalit Babu MR and Narayanan SL will now be taking the rapid route to make it to the next round after they drew their respective games. Rithvik was held to a draw by Kazakhstan’s Kazybek Nogerbek in 30 moves in the second game on Sunday while Diptayan Ghosh, playing white, could not find a way past China’s GM Peng Xiongjian after 39 moves.

Meanwhile, wild card entrant Divya Deshmukh’s campaign came to an end in the first round after she went down 0:2 against Greek GM Stamatis Kourkoulos-Arditis. Having lost the opening game with white pieces, the 19-year-old women’s world cup champion needed a win to stay alive on Sunday.

She tried her best to get past the format of Stamatis but ultimately had to accept defeat in a marathon 73-move game with her opponent’s additional pawn in the endgame making the difference.

Indian results (Game 2-Round 1)

  • GM Pranav V bt Ala Eddine Boulrens (Alg) 2:0
  • GM Raunak Sadhwani bt FM Daniel Barrish (RSA) 1.5:0.5
  • M Pranesh bt IM Satbek Akhmedinov (Kaz) 1.5:0.5
  • GM Karthik Venkataraman bt GM Roberto Garcia Pantoja (Cub) 1.5:0.5
  • GM Diptayan Ghosh drew with GM Peng Xiongjian (CHN) 1:1
  • GM Surya Shekhar Ganguly bt GM Ahmad Ahmadzada (AZE) 2:0
  • GM Iniyan Pa bt GM Dylan Berdayes (Cub) 1.5:0.5
  • GM Raja Rithvik R drew with Kazybek Nogerbek (Kaz) 1:1
  • IM Aronyak Ghosh drew with GM Mateusz Bartel (Pol) 1:1
  • GM Lalit Babu MR drew with GM Max Warmerdam (Ned) 1:1
  • GM Narayanan SL drew with IM Steven Rojas (Per) 1:1
  • IM Himal Gusain lost to GM Andy Woodward (USA) bt 0:2
  • IM Harshavardhan GB lost to GM Mustafa Yilmaz (Tur) 0.5:1.5
  • IM Neelash Saha lost to GM Georg Meier (Uru) 0.5:1.5
  • GM Leon Luke Mendonca lost to IM Shixu B Wang (Chn) 0.5:1.5
  • GM Divya Deshmukh lost to GM Stamatis
  • Kourkoulos-Arditis (Gre) 0:2
Read More

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मार्च में होगा भव्य स्कूली खेल महोत्सव, सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने की घोषणा

पटना, 31 अक्टूबर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने एक बड़े पैमाने पर स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की है। इस खेल महोत्सव की शुरुआत बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को की जायेगी जो मार्च महीने की अंतिम तारीख तक चलेगी।

इस खेल महोत्सव में क्रिकेट समेत कई अन्य खेल शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य स्कूली खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।

यह निर्णय फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लिया गया, जो सरदार पटेल की जयंती को समर्पित था।

कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारियों राजेश शर्मा, विजय शर्मा, सुनील सिंह, महासचिव नवीन कुमार, बैजनाथ प्रसाद, राजेश रंजन, विकास कुमार समेत खेल प्रेमियों, शिक्षकों और खिलाड़ियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि संस्था वर्षों से स्कूली स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें खेल के माध्यम से जीवन में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता सिखाना है।

सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन समर्पण, एकता और राष्ट्रनिर्माण का प्रतीक है। हम उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए युवाओं में ऊर्जा और राष्ट्रीय भावना का संचार करना चाहते हैं।

संस्था के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस स्कूली खेल महोत्सव में विशेष कर क्रिकेट के अंडर-12 से अंडर-15 तक की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा अन्य कई खेलों की प्रतियोगिताओं होगी।

खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए विशेष सरदार पटेल खेल सम्मान भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता में पटना जिला के सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा महिला क्रिकेट का भी आयोजन किया जायेगा।

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन का मकसद केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि खेलो बिहार-बढ़ो भारत की भावना को मजबूत करना है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित यह आयोजन राज्य में खेल संस्कृति को नई दिशा देगा।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि स्कूली स्तर से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने पर बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। आयोजन की विस्तृत रूपरेखा और तिथियां फाउंडेशन द्वारा शीघ्र जारी की जाएंगी।

Read More
BCA विवाद में Supreme Court ने दिया दखल, पूर्व न्यायाधीश एल. नागेश्वर राव को बनाया गया लोकपाल

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में लगातार उठे विवाद को लेकर लोकपाल 4 नवंबर को करेंगे सुनवाई

पटना:  बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के भीतर बीते कुछ दिनों में कई विवादास्पद घटनाओं ने राज्य के क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद बीसीए में लिए गए कुछ निर्णयों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

गौरतलब है कि 12 अगस्त 2025 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 142 के तहत हस्तक्षेप करते हुए बीसीए में चल रही अनियमितताओं पर निगरानी के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एल. नागेश्वर राव को लोकपाल नियुक्त किया था। इसके बावजूद बीसीए द्वारा लोकपाल की नियुक्ति के बाद भी दो अहम नोटिफिकेशन एजीएम और इलेक्टोरल ऑफिसर से संबंधित आनन-फानन में जारी किए गए। बताया जा रहा है कि यह नियुक्तियां लोकपाल की जानकारी या अनुमति के बिना की गईं।

इस मामले में कई जिला क्रिकेट संघों ने लोकपाल से शिकायत की, जिस पर सुनवाई भी हुई। हालांकि, लोकपाल ने यह स्पष्ट किया कि उनके अधिकार क्षेत्र में चुनाव को रोकने या स्थगित करने का अधिकार नहीं है। इसके बाद जब यह मामला पुनः सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा, तो 27 अक्टूबर को अदालत ने आदेश जारी करते हुए लोकपाल को व्यापक अधिकार प्रदान किए, ताकि बीसीए के सभी कार्यों की निगरानी की जा सके।

इसी बीच, तीन चयनकर्ताओं द्वारा 54 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई, जिनमें से दो चयनकर्ताओं पर FIR दर्ज है और एक चयनकर्ता की उम्र 65 वर्ष से अधिक है। इस पर विवाद उठने के बाद कई खिलाड़ियों ने लोकपाल के समक्ष याचिका दायर की।

13 अक्टूबर को लोकपाल ने आदेश जारी किया कि बीसीसीआई दो नए चयनकर्ता बिहार भेजे, जो चयन प्रक्रिया की समीक्षा करें, साथ ही कोचों और सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की भी जांच करें। इसके तहत बीसीसीआई के चार चयनकर्ता 24 अक्टूबर को पटना पहुंचे, लेकिन कुछ ही समय कार्यालय में रुककर लौट गए। बाद में चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने 28 अक्टूबर को बीसीए कार्यालय का दौरा किया।शाम को जारी सूची में वही 54 खिलाड़ी शामिल दिखे, जिन पर पहले से विवाद था। बाद में 16 खिलाड़ियों की नई सूची भी वेबसाइट पर जारी की गई, जिससे स्थिति और उलझ गई। बताया जा रहा है कि लोकपाल के आदेशों के विपरीत यह सूची प्रकाशित की गई।

इसके अलावा, कुछ जिला क्रिकेट संघों ने यह भी आरोप लगाया है कि बीसीए के भीतर संगठनात्मक स्तर पर भी अनियमितताएं हुई हैं। यहां तक कि एक पूर्व पदाधिकारी पर यह आरोप है कि उन्होंने “संविधान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दरकिनार कर” अपने करीबी को अध्यक्ष घोषित कर दिया।

इन तमाम मुद्दों पर 22 जिला क्रिकेट संघों द्वारा दायर याचिकाओं पर अगली सुनवाई 4 नवंबर को शाम 6 बजे लोकपाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (जूम) के माध्यम से की जाएगी।

आदित्य वर्मा ने कहा कि “यह वही बिहार है जिसने 2018 में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से दोबारा मान्यता प्राप्त की थी। आज वही क्रिकेट प्रशासन विवादों में घिर गया है। बिहार क्रिकेट उन खिलाड़ियों का है जो दिन-रात मेहनत करते हैं, न कि उन लोगों का जो राजनीति और स्वार्थ से इसे नियंत्रित करना चाहते हैं।”

Read More

Ranji Trophy 2025-26: मेघालय के खिलाफ मुकाबले के लिए बिहार की टीम घोषित, 1 नवंबर से पटना में होगी भिड़ंत

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 के आगामी मुकाबले के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति की बैठक के बाद जारी सूची के अनुसार सकीबुल गनी को टीम का कप्तान और वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इस मुकाबले के लिए चयनित खिलाड़ियों में अर्णव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, कुमार रजनीश, अमोद यादव, साकिब हुसैन, वचस्पति, शुभम रॉय, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार, खालिद आलम, पियूष कुमार सिंह, मंगल महरोर और मलय राज को शामिल किया गया हैं।टीम के हेड कोच विनय सामंत, सहायक कोच कुमार मृदुल, फिजियोथेरेपिस्ट हेमेन्दु कुमार सिंह और एसएंडसी कोच गोपाल कुमार होंगे। टीम मैनेजर की जिम्मेदारी बीसीए द्वारा नियुक्त नंदन कुमार सिंह को दी गई है।टीम चयन बीसीए की पुरुष सीनियर चयन समिति चेतन शर्मा, हरविंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, विष्णु शंकर और अनंत प्रकाश की उपस्थिति में किया गया।

बिहार की रणजी टीम अपना अगला मुकाबला प्लेट ग्रुप में मेघालय के खिलाफ 1 नवंबर से पटना स्थित मोईन-उल-हक़ स्टेडियम में खेलेगी। बीसीए ने टीम को आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से बिहार क्रिकेट को मजबूती प्रदान करेंगे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.