March 24, 2025
No Comments
पटना: जगजीवन स्टेडियम, खगौल में चल रहे दयानंद सिंह स्मृति महिला राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट में सरदार पटेल व राजेंद्र प्रसाद एकादश ने जीत हासिल की. सरदार पटेल ने शहीद भगत सिंह को 16 रन से हराया. वहीं दिन के दूसरे मैच में राजेंद्र प्रसाद एकादश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।
पहला मैच
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सरदार पटेल व शहीद भगत सिंह के बीच खेला गया. सरदार पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस्तिना सिंह के शानदार 111 रन की बदौलत 21 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए. क्रिस्तिना ने 60 गेंदों में 17 चौके व एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. जवाब में खेलने उतरी शहीद भगत की टीम निर्धारित 21 ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी. इस तरह मैच को सरदार पटेल ने 16 रन से अपने नाम कर लिया.
दूसरा मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महात्मा गांधी ने निर्धारित 21 ओवर में तीन विकेट खोकर 117 रन बनाए. लक्ष्मी ने 44 गेंदों पर 43 व साक्षी सिंह ने 47 गेंदों पर 21 रन बनाए. जवाब में राजेंद्र प्रसाद एकादश मैच को शोभना साकेत व नंदिनी पंडित के नाबाद 49—49 रन की मदद से 14.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ. अभिषेक सिंह और डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कियात्र अतिथियों का स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष टिंकू गुप्ता ने किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक श्री जितेन्द्र कुमार, रजनीकांत श्यामल, श्रीमती पूजा ऋतुराज, रिमझिम सिंह, सुनील दत्त, कंचन कुमारी, किरण मिश्रा के अलावा सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल: 21 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन, क्रिस्तिना 111, रुचि पाठक 12, आस्था पांडे 11, अतिरिक्त 26, निक्की कुमार 3/25, प्राची 1/33, प्रीति प्रिया 1/33
शहीद भगत सिंह: 21 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन, निक्की 27, सुनिधि शाही 14, माया 21, प्रीति प्रिया 14, अतिरिक्त 42, महिमा शुक्ला 2/21, आस्था पांडे 2/16
दूसरा मैच
महात्मा गांधी: 21 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन, लक्ष्मी 43, साक्षी सिंह नाबाद 21, अतिरिक्त 34, साक्षी 1/17, राज लक्ष्मी 1/8.
राजेंद्र प्रसाद एकादश: 14.4 ओवर में बिना नुकसान के 118 रन, शोभना साकेत नाबाद 49, नंदिनी पंडित नाबाद 49, अतिरिक्त 20 रन.