बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट में नालंदा ने जहानाबाद को 2 विकेट से हराया। मगध जोन में खेले जा रहे मुकाबले में नालंदा के लिए अंकित एवं मोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली जीत हासिल की। दोनों खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 224 रन बनाए। जिसमें सन्नी ने 59, अनुकूल ने 65, राजकुमार ने 32, कुमार शान ने 19 और प्रिंस ने 15 रन बनाए। नालंदा के लिए गेंदबाजी करते हुए अंकित ने 5, विनीत ने 2 और मोहित और शिवम ने 1-1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम ने 8 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। नालंदा के लिए मोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91, लक्ष्य प्रकाश ने 44, विनीत ने 21, नीरज ने नाबाद 21 और राज गुरू ने 14 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। जहानाबाद के लिए प्रिंस ठाकुर ने 4, आदित्य ने 1, राजकुमार ने 1, कुमार शान ने 1 विकेट चटकाए।
इस मोके पर सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल, शांतोष कुमार पांडेय, गोपाल सिंह, हैदर अली, संजय कुमार, दीपक कुमार, सीनियर अम्पायर एवं अंडर 16 कोच परवेज़ मुस्तफा, क्षितिज, कुंदन, देव रंजन आयोजन को सफल बनाने हेतु उपस्थित रहे। कल टूर्नामेंट का छठा मैच गया बनाम नवादा के बीच खेला जायेगा।