सिटी ताइक्वांडो क्लब एवं पटना जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान मे 29वीं पटना जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित पाटलीपुत्र परिषद् मे दिनांक 9 जून 2024 को किया जा रहा है। यह चैंपियनशिप 2 जुन को आयोजित होना था, लेकिन अत्याधिक गर्मी के कारण 2 जून से बढ़ाकर 9 जून कर दिया गया है।
इस 29वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे लगभग 150 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस चैम्पियनशिप मे सब जूनियर , कैडेट, जूनियर एवं सिनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों की (फाइटिंग) खेरोगी एवं पुमशे की स्पर्धा होगी।
इस चैम्पियनशिप को बेहतर तरीके से आयोजित कराने के लिए पटना जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सतीश राजु जी ने सभी आयोजन समिति के सदस्यों को आयोजन को सफल बनाने का निर्देश दिए। इस चैम्पियनशिप मे भाग ले रहे खिलाड़ियों का चयन मोतिहारी मे 15,16 जून को आयोजित राज्य स्तरीय स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए किया जायेगा। इस बात की जानकारी पटना जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जे पी मेहता ने दिया।