पटना, 29 जून। टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 की अपार सफलता के बाद अब लिटिल चैंप्स क्रिकेट लीग अंडर-13 कराने का निर्णय लिया है। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स के संस्थापक संतोष तिवारी और टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि आयोजन अक्टूबर माह में कराया जायेगा।
इन दोनों के कहा कि इस लीग का आयोजन भी स्कूल क्रिकेट लीग के ही तर्ज पर किया जायेगा। इस लीग में कुल 12 टीमें खेलेंगी। टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा। सेलेक्शन ट्रायल पटना में ही आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस लीग केवल पटना जिला के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले खिलाड़ी बच्चों को खेलने की अनुमति दी जायेगी।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सचिव नवीन कुमार ने बताया कि मैच 21-21 ओवरों का होगा। मैचों का संचालन पैनल अंपायरों के द्वारा किया जायेगा। मैच रंगीन ड्रेस में सफेद गेंद से खेली जायेगी। आईपीएल की तर्ज पर हर मैच के दौरान पर्पल और ओरेंज कैप दिया जायेगा।
लीग का ग्रैंड फिनाले होगा और पुरस्कार वितरण भी शानदार कराया जायेगा। विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। इसके अलावा मैन ऑफ द लीग, प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जायेगा