बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट श्यामल सिन्हा अंडर-16 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गया ने कटिहार को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गया के लिए आयुष कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। उसी पारी की वजह गया ने कटिहार 104 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
गया जिला अंडर 16 के कप्तान प्रीतम राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 279 रनों का लक्ष्य कटिहार के सामने दिया। जिसमें गया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष कुमार ने शतकीय पारी खेल 126 रनों बनाएं और साथ ही साथ अभिषेक राज ने तेज तर्रार 56 रन बनाएं। जिसके जवाब में कटिहार की टीम मात्र 175 रन ही बना सकी। राजा कुमार की घातक गेंदबाजी के बदौलत गया ने यह जीत हासिल किया राजा कुमार ने 8 ओवर में 33 रन देखकर 6 विकेट प्राप्त किया।
इस जीत के साथ गया जिला अंडर 16 की टीम श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपसचिव अशोक यादव, उपाध्यक्ष देवेश आनंद एवं कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और साथ ही साथ टीम के मैनेजर दिलीप शर्मा और सुभाष शर्मा को भी बधाई दिया और सेमी फाइनल और फाइनल की शुभकामनाएं दी।