पटना: पटना के सदिशोपुर मैदान में खेले जा रहे BCA U-19 सुपर लीग में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करती हुई रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन की टीम अनुभव के शानदार 147 रन के बदौलत सभी विकेट खोकर 87.1 ओवर में 382 रन बनाकर ऑल आउट हुई। पूर्णिया के अनुज मध्यम ने 25 ओवर में 105 रन देकर रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन टीम के छ्ह खिलाड़ियों को पवेलिएन भेजने में सफलता प्राप्त की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पूर्णिया की टीम एक विकेट पर 12 रन बना चुकी है।
इस मैच में रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुभव सिंह ने 161 गेंदो पर 20 चौका और एक छ्क्का की मदद से 147 रन बनाए, अनुभव सिंह के अलावे प्रकाश कुमार ने 78 रन, विशाल कुमार 43 रन, देवांश अश्वल 41 रन और संत कुमार सिंह ने 30 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। पूर्णिया की ओर से अनुज के छ्ह विकेट के अलावे अमीर मसूद ने 3 और मो साजिद ने एक विकेट लिए।
बल्लेबाजी करने उतरी पूर्णिया की टीम के सलामी बल्लेबाज मोक्ष राज 11 गेंद में एक रन बनाकर आर्यन पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अबु बकर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि सुमित पाल ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।