पटना: पटना के सदिशोपुर मैदान में खेले जा रहे BCA U-19 सुपर लीग में रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन और रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन के मैच में रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन की टीम टॉस जीतकर 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलती हुई रेस्ट ऑफ शाहाबाद की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट खोकर 125 रन बना कर संघर्ष कर रही है। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन के सत्यम ने जहां 5 विकेट लिए वहीं बल्लेबाजी में अगस्त्या ने 78 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। शाहाबाद ज़ोन के प्रथम ने भी पाँच विकेट लिए।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन के श्रीमुख 9 रन, अगस्त्या 78 रन, दीपेश गुप्ता शून्य, लवकुश 16 रन, पार्थ 49 रन, सौरभ तिवारी 8 रन, हर्ष राजपूत शून्य, सचिन सिंह 6 रन, सत्यम 5 रन और हॅप्पी कुमार 14 रन बनाकर आउट हुए। रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन की ओर से प्रथम ने 5 विकेट, अनुज राज सिंह ने 3 विकेट और रोहित राणा सिंह ने 2 विकेट लिए।
जवाब में उतरी रेस्ट ऑफ शाहाबाद की टीम के हर्ष राज 18 रन, देवांश शून्य, अनुभव 55 रन, राजीव शर्मा 5 रन, संत कुमार 5 रन, प्रकाश कुमार 1 रन, आर्यन 7 रन, समीर 3 रन और अनुज राज 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विशाल 11 रन बनाकर नाबाद रहे। पटना की ओर से सत्यम ने 5 विकेट, अभिनव ने 2 विकेट तथा हॅप्पी ने 2 विकेट लिए।